CBDT ने फिर दी राहत, 30 नवंबर तक दाखिल कर सकते हैं Income Tax Return
रिवाइज्ड आईटीआर (Last date to file revised ITR) भरने की तारीख को बढ़ाई गई है. पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर थी. यानी करदाता अब दो महीने का अतिरिक्त समय यानी 30 नवंबर 2020 का टाइम ले सकते हैं.
नई दिल्लीः Income Tax Return को लेकर करदाताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. CBDT ने असेसमेंट ईयर 2019-20 के Return भरने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. CBDT ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि Covid-19 के हालात को देखते हुए करदाताओं को आगे राहत दी जा रही है.
असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए ITR भरने की आखिरी तारीख को 30 सितंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है. CBDT पहले भी तारीखें बढ़ा चुका है.
30 नवंबर 2020 हुई तारीख
जानकारी के मुताबिक, रिवाइज्ड आईटीआर (Last date to file revised ITR) भरने की तारीख को बढ़ाई गई है. पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर थी. यानी करदाता अब दो महीने का अतिरिक्त समय यानी 30 नवंबर 2020 का टाइम ले सकते हैं.
सीबीडीटी ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि वह इस मुश्किल की घड़ी में लोगों को हो रही परेशानी देख रहा है, जिसके चलते आखिरी तारीख को बढ़ाने का फैसला किया गया है.
पहले भी बढ़ चुकी हैं तारीखें
किसी भी वित्त वर्ष के लिए रिटर्न असेसमेंट ईयर में फाइल किया जाता है. जैसे FY2018-19 के लिए असेसमेंट ईयर FY2019-20 हुआ. 31 मार्च 2020 तक FY2018-19 के लिए रिटर्न फाइन के साथ फाइल किया जा सकता है. लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी डेडलाइन को पहले 31 जुलाई और फिर 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था. अब इसे बढ़ाकर 30 नवंबर किया गया है.
1.18 लाख करोड़ रुपये रिफंड किए
इसके अलावा आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने 29 सितंबर तक पिछले छह महीने में 33 लाख करदाताओं को 1.18 लाख करोड़ रुपये रिफंड किये हैं. इसमें व्यक्तिगत आयकर श्रेणी में 31.75 लाख करदाताओं को 32,230 करोड़ रुपये जारी किए गए.
वहीं 1.78 लाख करदाताओं को 86,094 करोड़ रुपये कंपनी कर मद में जारी किए गए.
33.54 लाख करदाताओं को दिए रिफंड
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने ट्वीट किया है कि एक अप्रैल, 2020 से 29 सितंबर, 2020 के दौरान 33.54 लाख करदाताओं को 1,18,324 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. आयकर मामले में 31,75,358 करदाताओं को 32,230 करोड़ रुपये रिफंड किए गए. वहीं कंपनी कर श्रेणी में 1,78,540 करदाताओं को 86,094 करोड़ रुपये जारी किए गए.
यह भी पढ़िएः जल्दी निपटा लें Bank का काम, October में 15 दिन रहेगी छुट्टी
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...