CBSE Result 2021: जारी हुआ 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, जानिए कहां और कैसे देखें
CBSE 12th Board Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education or CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र लंबे समय से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. अआखिर्कार अब यह इंतजार खत्म हो गया है एयर सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.
आइए जानते हैं आप कहां और कैसे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कहां और कैसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर विजिट करें.
इसके बाद सीबीएसई के 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी वेबसाइट पर दर्ज करनी होगी.
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर सामने आ जाएगा.
आप रिजल्ट को वेबसाइट से प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं.
अगर कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो वह इसमें सुधार के लिए आवेदन कर सकता है. अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा देना चाहता है, तो वह इसके लिए भी आवेदन कर सकता है.
ऐसे तैयार किया गया है 12वीं का रिजल्ट
इस बार कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया है. इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट छात्रों के स्कूल-आधारित प्रदर्शन, 11वीं कक्षा में छात्र के प्रदर्शन और 10वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है.
इससे पहले साल 2020 में भी कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया था.
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 12वीं में छात्रों के स्कूल-आधारित प्रदर्शन, 11वीं कक्षा में छात्र के प्रदर्शन और 10वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी को ध्यान रखते हुए सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया था.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojna: इन किसानों को नहीं मिलेगी योजना की नौवीं किस्त, जानिए क्या है वजह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.