CBSE Term 2 Exam: 10वीं के स्टूडेंट्स ने बताया कैसा रहा अंग्रेजी का पेपर
CBSE Term 2 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं के लिए अंग्रेजी की परीक्षा बुधवार 27 अप्रैल को आयोजित की. इसमें देश भर के करीब 20 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए.
नई दिल्लीः CBSE Term 2 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं के लिए अंग्रेजी की परीक्षा बुधवार 27 अप्रैल को आयोजित की. इसमें देश भर के करीब 20 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए. अंग्रेजी का पेपर सरल आया था और ये लंबा भी नहीं था.
'समय पर पूरा हो गया था पेपर'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि पेपर काफी सरल और डायरेक्ट था. यह लंबा भी नहीं था. छात्रों ने समय पर अपना पेपर पूरा कर लिया था.
सुबह शुरू हुई थी परीक्षा
बता दें कि अंग्रेजी की परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू हुई. यह परीक्षा 2 घंटे की थी. सीबीएसई के मुताबिक अंग्रेजी की परीक्षा 40 अंकों की थी. इसमें तीन खंड, रीडिंग राईटिंग, व्याकरण और साहित्य थे.
कोरोना के मामले भी बढ़ रहे
एक तरफ जहां सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं. इसके मद्देनजर सीबीएसई ने सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर कोरोना रोधी नियमों के पालन का सख्त निर्देश जारी किया है.
एक हॉल में 18 से ज्यादा छात्रों को नहीं बैठाया जाएगा
इनके मुताबिक किसी भी परीक्षा केंद्र के एक हॉल के अंदर 18 से अधिक छात्रों को नहीं बिठाया जाएगा. ऐसा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा छात्रों के बैठने का तरीका भी इस प्रकार से रखा जा रहा है ताकि 2 छात्रों के बीच में अधिकतम दूरी रखी जा सके.
स्टूडेंट्स के लिए मास्क पहनना अनिवार्य
वहीं परीक्षा देने आ रहे छात्रों समेत सभी लोगों के लिए परीक्षा केंद्र में मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया है. बोर्ड परीक्षा केंद्र में बिना फेस मास्क किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है. सीबीएसई ने छात्रों को भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे परीक्षा केंद्र में अपने साथ सैनिटाइजर भी लेकर पहुंचे.
छात्रों को परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है. दिल्ली के एक स्कूल की छात्रा प्रीति शर्मा ने बताया कि वह अपने पिता के साथ परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले ही पहुंच गई.
यह भी पढ़िएः दिल्ली में भीषण लू चलने की आशंका, येलो अलर्ट जारी, बचने के लिए करें ये 10 उपाय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.