Delhi Chhath Puja Traffic Advisory: चार दिवसीय भव्य छठ महापर्व के अंतिम दिन पास आने के साथ ही 7 और 8 नवंबर को गाजियाबाद के हिंडन घाट पर हजारों श्रद्धालुओं के एकत्र होने की उम्मीद है. इन दिनों भारी यातायात फ्लो को नियंत्रित करने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने प्राइवेट और कमर्शियल दोनों तरह के वाहनों के लिए डायवर्जन योजना बनाई है. यह प्लान 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से देर शाम तक और 8 नवंबर को सुबह 3 बजे से पूजा समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां डायवर्जन को लेकर जानकारी दी गई है. तो इसकी अनुसार, अपनी यात्रा की योजना बनाएं.


निजी वाहनों के लिए
-न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार और न्यू बस अड्डा/मेरठ तिराहा से हिंडन ब्रिज की ओर जाने वाले सभी निजी वाहनों को रीरूट किया जाएगा. इन वाहनों को जल निगम टी-पॉइंट से होते हुए एनएच-9 की ओर जाने वाले न्यू लिंक रोड का इस्तेमाल करना होगा.


-मोहन नगर से हिंडन ब्रिज की ओर किसी भी निजी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन वाहनों को करहेड़ा, नागद्वार और राजनगर एक्सटेंशन मार्गों का इस्तेमाल करना होगा.


-कनावनी से हिंडन ब्रिज की ओर जाने वाले निजी वाहनों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वसुंधरा लाल लाइट मार्ग का इस्तेमाल करना होगा.


कमर्शियल वाहनों के लिए एडवाइजरी
-मोहन नगर से हिंडन ब्रिज की ओर जाने वाले सभी कमर्शियल वाहनों को यूपी गेट से एनएच-9 होते हुए लिंक रोड से भेजा जाएगा.


-कनावनी से हिंडन ब्रिज की ओर किसी भी व्यावसायिक वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी.


-मेरठ तिराहा, न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार और न्यू बस अड्डा से हिंडन ब्रिज की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.


-मेरठ से मोहन नगर/सीमापुरी की ओर मेरठ तिराहा होते हुए जाने वाले व्यावसायिक वाहनों को एनएच-9 पर डायमंड फ्लाईओवर से एएलटी हापुड़ चुंगी से जाना होगा. इन वाहनों को एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.


-भोपुरा तिराहा से आने वाले भारी व्यावसायिक वाहनों को एयरफोर्स गोल चक्कर से नागद्वार/करहेड़ा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें एयरफोर्स गोल चक्कर से यूपी गेट होते हुए लिंक रोड से मोहन नगर जाने वाले मार्ग का उपयोग करना होगा, जिससे मोहन नगर में यातायात बढ़ने की आशंका है.


-सभी भारी व्यावसायिक वाहनों को हापुड़ चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन की ओर जाने पर प्रतिबंध रहेगा और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए एनएच-9 का उपयोग करना होगा.


ये भी पढ़ें- डरी, सहमी...गर्लफ्रेंड के न्यू हेयरकट से परेशान बॉयफ्रेंड ने कर दिया मर्डर, पढ़ें- पूरा मामला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.