नई दिल्ली: जॉब की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हेड कॉन्स्टेबल के पद पर सरकारी नौकरी के लिए बड़ी संख्या में वेकेंसी निकाली है. इस वेकेंसी के जरिए सलेक्ट किए गए कैंडिडेट को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक सैलरी और दूसरे फायदे मिलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शैक्षणिक योग्यता 
अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.


पद का नाम
CRPF ने हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) के पदों पर भर्तियां निकाली है.


25 साल में आप कमा सकते हैं एक करोड़ रुपये.


कुल पदों की संख्या
CRPF ने कुल 1412 पदों पर वेकेंसी निकाली है. इस वेकेंसी में जनरल कैटेगरी के लिए कुल 1094 सीटें हैं.


चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा. 


सैलेरी 
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25500-81100/- रुपये तक सैलेरी दी जाएगी.


आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 साल तक निर्धारित की गई है.


आवेदन शुल्क
इन भर्तियों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को कोई परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है. इसमें पुरुष और महिला दोनों अप्लाई कर सकते हैं. 


दिल्ली हाई कोर्ट में ग्रुप-C के तहत निकली वेकेंसी.


जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 7 फरवरी 2020 से 
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 6 मार्च 2020
लिखित परीक्षा की तारीख - 19 अप्रैल 2020


शारीरिक योग्यता
पुरुष के लिए ऊंचाई मिनिम 170 सेंटी मीटर, महिलाओं के लिए ऊंचाई मिनिमम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
पुरुषों की छाती 80-85 सेंटी मीटर होनी चाहिए.


इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए या जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://crpf.gov.in