नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट में कई पदों पर वेकेंसी जारी की गई है. यह सभी वेकेंसी सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत निकाली गई हैं. इस वेकेंसी पर आवेदन करने के लिए आप 19 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इस वेकेंसी पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर पर टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
पदों का विवरण
दिल्ली उच्च न्यायालय ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट/रेस्टोरर (ग्रुप-सी) (Jr. Judicial Assistant) के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है.
BPSC ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पदों पर जारी की वेकेंसी.
पदों की संख्या
दिल्ली हाई कोर्ट ने यह वेकेंसी कुल 132 पदों पर जारी की है.
सैलरी
इस वेकेंसी में लेवल 5 के तहत सैलरी दी जाएगी.
जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू करने की प्रक्रिया 19-02-2020 से की जाएगी.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 11-03-2020 निर्धारित की गई है.
डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग से फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 11-03-2020
भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां.
आयु सीमा
इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 साल निर्धारित की गई है वहीं आवेदन की अधिकतम आयुसीमा 27 साल तय की गई है.
चयन प्रक्रिया
इस वेकेंसी में उम्मीदवारों का चयन प्ररंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए सामान्य/ OBC-NCL/EWS उम्मीदवार को फीस के रुप में 600 रुपए देने होंगे.
इसके अलावा SC/ST/एक्स-सर्विसमैन/ PwD को 300 रुपए का भुगतान करना होगा.
इस वेकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://delhihighcourt.nic.in/