नई दिल्ली: Delhi NCR में शुक्रवार सुबह भी बारिश जारी है. दिल्ली में बीते कई घंटों से बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में बीते दो दिनों से बारिश का कहर जारी है. शुक्रवार सुबह तक भी इन इलाकों में बारिश जारी रही. दिल्ली सहित कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जरी किया गया है. वहीं गुरुग्राम प्रशासन ने यातायात प्रभावित होते हुए देख कंपनियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है. वहीं कई इलाकों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं. 


अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के इलाके में अगले 48 घंटे बारिश को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया है. लोगों कू भारी बारिश को लेकर आगाह किया गया है. दिल्ली एनसीआर में अगले 48 घंटों में यातायात भी प्रभावित रह सकता है. 


बारिश के कारण तापमान में भी कमी आ सकती है. इस लिहाज से लोगों को उम्र भरी गर्मी से राहत मिलेगी. बीते दिनों दिल्ली में बढ़े प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिलेगी. 


बारिश के कारण बंद रहेंगे स्कूल


बारिश के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने क्षेत्र में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद जिलाधिकारी सुहास एल. वाई ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया. 


बृहस्पतिवार रात जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार सिंह ने कहा, “23 सितंबर को जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.” उत्तर प्रदेश तथा गौतम बुद्ध नगर समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार और उससे पहले भारी बारिश हुई है. राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के कारण जान-माल के नुकसान की भी सूचना है. 


यह भी पढ़िए: Healthy Diet: सेंधा नमक को करें डाइट में शामिल, बहुत जल्द दिखेंगे यह जबरदस्त फायदे



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.