नई दिल्लीः Delhi Nursery Admission: दिल्ली सरकार ने प्रवेश स्तर की कक्षाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के तहत दाखिला लेने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 जून तक करा सकेंगे एडमिशन
शिक्षा विभाग के उपनिदेशक योगेश पाल सिंह ने कहा, ‘प्रवेश स्तर की कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस और वंचित वर्ग (डीजी) के तहत सफल बच्चों के दाखिला लेने की तिथि बढ़ाकर 14 जून कर दी गई है.’


आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणियों के तहत शहर के निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिला 29 मार्च से शुरू हुआ. 


25 प्रतिशत सीटें रहती हैं आरक्षित
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं (नर्सरी, केजी या कक्षा 1) में 25 प्रतिशत सीट ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणियों के छात्रों के लिए आरक्षित हैं. आपको बता दें कि ईडब्ल्यूएस का लाभ उन बच्चों को मिलता है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम है. 


डीजी श्रेणी में अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनाथ, ट्रांसजेंडर और एचआईवी से संक्रमित बच्चे शामिल होते हैं.


बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले के लिए आदेश दिया था. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय (डीओई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था, 'कुछ निजी स्कूलों ने दावा किया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश स्तर की कक्षाओं (नर्सरी, केजी और कक्षा एक) में उनकी घोषित संख्या के अनुसार खुली सीट के तहत दाखिले नहीं हो सके. ऐसे निजी स्कूल में खाली रह गईं सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.'


यह भी पढ़िएः शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, टेक महिंद्रा को हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.