नई दिल्ली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट ठीक-ठाक उछाल लेकर बंद हुआ. शुक्रवार को दिन भर का कारोबार बंद होने के बाद, बीएसई और एनएसई दोनों में ही तेजी देखने को मिली.
कितना चढ़ा बीएसई सेंसेक्स
शुक्रवार को दिन भर का कारोबार खत्म होने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 1.17 फीसदी यानी 632.13 की तेजी के साथ 54,884.66 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा में 4.10 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दी. टेक महिंद्रा के अलावा इंडसइंड बैंक (3.23 %), विप्रो (2.98 %), के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए.
इन शेयरों में आई गिरावट
शुक्रवार को बीएसई में कारोबार खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा नुकसान एनटीपीसी को हुआ. शुक्रवार को एनटीपीसी का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट लेते हुए 2.43 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ. एनटीपीसी के अलावा भारती एयरटेल (1.24 %), पावर ग्रिड (0.97 %), टाटा स्टील (0.81 %) के शेयर भी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए.
क्या रहा NSE का हाल
शुक्रवार को दिन भर का कारोबार खत्म होने के बाद, बीएसई के साथ साथ एनएसई पर भी तेजी देखने को मिली. सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मेन इंडेक्स निफ्टी हरे निशान पर बंद हुआ. शुक्रवार को एनएसई निफ्टी में 182.30 अंक यानी 1.13 फीसदी देखने को मिली और यह 16,352.45 अंक पर बंद हुआ.
गुरुवार का हाल
गुरुवार को बी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही जोरदार उछाल के साथ बंद हुए थे. गुरुवार को दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 फीसदी ऊपर 54,252.53 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 144.35 अंक (0.90 फीसदी) उछलकर 16,170.15 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: देरी से जीएसटी दाखिल करने पर नहीं देनी होगी लेट फीस, सरकार का छोटे कारोबारियों को तोहफा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.