नई दिल्ली: पुलिस की जॉब पाने की चाहत रखते हैं और तैयारी में जुटे हुए हैं तो आपके पास बेहतर अवसर है. दिल्ली पुलिस ने बड़ी संख्या में वेकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू की जा चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल पदों की संख्या
इन पदों पर कुल 5846 सीटों पर आवेदन जारी किए गए हैं. जिसमें पुरुषों के लिए- 3902 और महिलाओं के लिए - 1944 सीटों पर वेकेंसी निकाली गई है.


शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. 


RRB ने अकाउंट क्लर्क और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के पदों पर जारी की भर्तियां.


जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 01 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 07 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 09 सितंबर 2020
चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 14 सितंबर 2020
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख - 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच


आवेदन शुल्क
इस वेकेंसी में Gen/OBC/EWS कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं  SC/ST और महिला उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है.


सैलरी
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए प्रति माह तक का सैलरी के रूप में दी जाएगी.


आयु सीमा
सामान्य वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है. OBC वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है. 


चयनित प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://delhipolice.nic.in