नई दिल्ली: अगर आप सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास शानदार अवसर है. RRB ने कई पदों पर सरकारी नौकरी निकली हैं.
पद का नाम
RRB ने कई पदों पर सरकारी नौकरी निकली हैं. विभाग ने अकाउंट क्लर्क/टाइपिस्ट और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट की वेकेंसी जारी की है.
कुल खाली पदों की संख्या
अकाउंट क्लर्क के लिए RRB ने 760 वेकेंसी पर और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के लिए 3147 वेकेंसी निकली हैं.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी. जूनियर अकाउंट असिस्टेंट की वेकेंसी में लेवल 5 के तहत 29200 सैलरी और वहीं अकाउंट क्लर्क की वेकेंसी में लेवल 2 के तहत 19900 रुपए सैलरी का भुगतान किया जाएगा.
ITI कैंडिटेस के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन.
शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भिन्न-भिन्न मांगी गई है. जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए. अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट वैकेंसी के लिए 12वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इन दोनों ही वेकेंसी के लिए हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग आना जरूरी है.
आयु सीमा
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 38 साल तय की गई है. अकाउंट क्लर्क के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयू सीमा 35 साल तय की गई है.
रिस्पॉन्सिबिलिटी
अकाउंट रिकॉर्ड मेनटेन करना
ट्रांजेक्शन, क्लेम सैटिलमेंट और खर्चे को ट्रैक करना
अकाउंट रिलेटिड रिपोर्ट बनाना
इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.rrbcdg.gov.in/