नई दिल्ली: Delhi Traffic Advisory on Kanwar Yatra: आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में दिल्ली के कई रूट व्यस्त होंगे हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसके पुख्ता इंतजाम किए हैं कि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को एक एडवाइजरी जारी की. इसमें कई स्थानों पर भीड़भाड़ होने की संभावना बताई गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यातायात उल्लंघन की होगी जांच
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िये दिल्ली पहुंचेंगे. कई दिल्ली बॉर्डर के रास्ते हरियाणा और राजस्थान की तरफ जाएंगे. यदि कांवड़ियों की आने-जाने के दौरान यातायात उल्लंघन होता है, तो मौके पर ही इसकी जांच की जाएगी. इसके अलावा, वीडियोग्राफी भी होगी


किन-किन रास्तों पर से गुजरेंगे कांवड़िये?



- अप्सरा बॉर्डर-शाहदरा फ्लाईओवर- सीलमपुर टी प्वाइंट-आईएसबीटी फ्लाईओवर बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड-धौला कुआं-एनएच 8 और रजोकरी बॉर्डर से बाहर निकलेंगे.


 


- भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-लोनी फ्लाईओवर-गोकुलपुरी टी प्वाइंट- 66 फुटा रोड-सीलमपुर टी प्वाइंट-एनएच 1 और नए आईएसबीटी ब्रिज की ओर.


- यूपी से लोनी बॉर्डर से लोनी फ्लाईओवर तक प्रवेश/निकास या यूपी से सोनिया विहार बॉर्डर-पुस्ता रोड-खजूरी फ्लाईओवर-वजीराबाद रोड से प्रवेश/निकास.


- भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-बाहरी रिंग रोड-मुकरबा चौक-सिंधू बॉर्डर-मुकरबा चौक से निकास/प्रवेश। बवाना रोड-औचंदी बॉर्डर या मधुबन चौक-पीरागढ़ी से निकास/प्रवेश और टिकरी बॉर्डर से महाराजपुर बॉर्डर-रोड नंबर-56, गाजीपुर बॉर्डर एनएच-9-रिंग रोड-मथुरा रोड और बदरपुर बॉर्डर से निकास.


-रोहतक रोड जखीरा-मादीपुर-पीरागढ़ी चौक-नांगलोई चौक-मुंडका-टिकरी बॉर्डर-नजफगढ़ रोड- ज़खीरा-उत्तम नगर तक-फिरनी रोड से झरौदा बॉर्डर। आउटर रिंग रोड-मधुबन चौक से पीरागढ़ी चौक-केशोपुर मंडी-जिला केंद्र जनकपुरी.


- अप्सरा बॉर्डर-शाहदरा फ्लाईओवर-सीलमपुर टी प्वाइंट-आईएसबीटी फ्लाईओवर बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड-धौला कुआं-एनएच 8 और रजोकरी बॉर्डर से बाहर निकलेंगे.


- महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, ग़ाज़ीपुर बॉर्डर-एनएच 24-रिंगरोड-मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से निकास.


- कालिंदी कुंज-मथुरा रोड-बदरपुर बॉर्डर.


- कालिंदी कुंज- मथुरा रोड-मोदी मिल-मां आनंद माई मार्ग-एम. बी. रोड.


- न्यू रोहतक रोड (कमल टी-प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर तक).


- नजफगढ़ रोड (जखीरा से नजफगढ़ तक).


ये भी पढ़ें- UP News: मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने की तोड़फोड़ और मारपीट, NH-58 लग गया था जाम!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.