नई दिल्ली: पंचदिवसीय महापर्व दिवाली की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) के दिन से होती है. धार्मिक मान्यताएं हैं धनतेरस के दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी अमृत कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे. धनत्रयोदशी के दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था इसीलिए इन दिन को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि में मनाए जाने वाले इस त्योहार को लेकर मान्यता है कि आज के दिन घर में कोई भी नई वस्तु लाना शुभ होता है. इस साल 2 नवंबर को धनतेरस सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ढ़ेरों बधाइयां देते हैं.


आप भी इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.


1. धनतेरस की है सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई.
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्योंकि धन के रूप में बरसता है रब
धनतेरस की हार्दिक बधाई.


2. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार.
आप पर होती रहे सदा धन का बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.
धनतेरस की शुभकामनाएं.


3. लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज.
धनतेरस की एडवांस में शुभकामनाएं.


4. सोने का रथ, चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देते है आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई.


5. इस धनतेरस आपको,
धन मिले खूब सारा.
सम्पत्ति मिले हजार,
देने के लिए हाथ बड़े,
किसी से लेने की विकट समस्या ना आए,
आपको मेरे और मेरे परिवार के तरफ से शुभ धनतेरस.


6. धनतेरस का यह शुभ दिन
सबके लिए है खुशियां लाया 
लक्ष्मी-गणेश के आशीर्वाद से
रहेगी आप पर सुखों की छाया
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं


7. आज से आप के यहाँ धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,
संकट और दुखो का नाश हो
सर पर उन्नति का ताज हो.
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई.


8. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस आप बहुत धनवान हों.
धनतेरस की शुभकामनाएं.


9. दिल में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो,
हैप्पी धनतेरस.


10. आपका पूरा हर एक अरमान हो
माता लक्ष्मी का आप पर वरदान हो 
इस धनतेरस पर आप खूब धनवान हो
शुभ धनतेरस.


ये भी पढ़ें- Dhanteras, Diwali 2021: महज 1 रुपये में खरीदें सोने का सिक्का, बस करना होगा ये आसान काम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.