Dhanteras, Diwali 2021: महज 1 रुपये में खरीदें सोने का सिक्का, बस करना होगा ये आसान काम

Dhanteras 2021, Diwali news: कैशलेस इकोनॉमी (Cashless Economy) को बढ़ावा देने के लिए अब डिजिटल पेमेंट का सहारा लिया जा रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 1, 2021, 06:07 PM IST
  • जानिए क्या है आसान तरीका
  • बस करना होगा ये काम
Dhanteras, Diwali 2021: महज 1 रुपये में खरीदें सोने का सिक्का, बस करना होगा ये आसान काम

Dhanteras 2021, Diwali news: दिवाली का त्योहार आते ही बाजार में जश्न का माहौल है. बाजार में लोगों की रौनक से त्योहार को चार चांद लग गए हैं. दिवाली की खास बात ये भी है कि इस त्योहार से कई दिनों पहले ही रंगत अलग हो जाती है. दिवाली के 2 दिन पहले से ही त्योहार शुरू हो जाते हैं. दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार आता है, जिसका हिंदू धर्म में काफी महत्व है. धनतेरस के दिन सोने-चांदी के बने सामान खरीदने का चलन है.

एक रुपये में मिलेगा सोने का सिक्का
कोरोना की वजह से लोगों की आमदनी में कमी आई है और खर्चे बढ़े हैं, ऐसे में सभी के लिए सोना खरीद लेना आसान नहीं. लेकिन, हम आज आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए आप मात्र 1 रुपए में सोने का सिक्का अपने नाम कर सकते हैं. अगर आपकी किस्मत ने साथ दिया तो आप मात्र 1 रुपए में ही डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) को खरीद सकते हैं. 

इस तरह से ले सकते हैं फायदा
कैशलेस इकोनॉमी (Cashless Economy) को बढ़ावा देने के लिए अब डिजिटल पेमेंट का सहारा लिया जा रहा है. मौजूदा समय में हर कोई डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की ओर रुख कर रहा है. ऐसे में दिवाली के मौके पर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए डिजिटल पेमेंट सर्विस पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) ने कई तरह के ऑफर्स निकाले हैं. 

इसके अलावा HDFC Bank Securities और मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकरेज हाउस ने भी डिजिटल गोल्ड खरीदने के शानदार ऑफर निकाले हैं. ऐसे में अगर आप भी डिजिटल गोल्ड को अपनी जेब में रखना चाहते हैं तो इन ऑफर्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं. 

इस तरह खरीद सकते हैं गोल्ड कॉइन
गूगल पे पर गोल्ड कॉइन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट खोलना पड़ेगा. इसके बाद आपको गोल्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.इसके बाद आप पेमेंट करके आप अपना डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.आपका गोल्ड मोबाइल वॉलेट के गोल्ड लॉकर में सुरक्षित रखा रहेगा. आप चाहे तो इस गोल्ड को बेच, डिलिवरी या गिफ्ट के रूप में किसी को भी दे सकते हैं. अगर आप गोल्ड बेचना चाहते हैं तो Sell Button पर क्लिक करें. अगर आप इसे किसी को गिफ्ट के तौर पर देना चाहते हैं तो Gift BUtton पर क्लिक करें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़