नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार आने में अब केवल 2 दिन का ही वक्त बचा रह गया है. ऐसे में दिवाली या इससे पहले लोग शॉपिंग करने या दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात करने के लिए बाहर निकलते हैं. अगर आप भी इस दिवाली अपनी गाड़ी से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो यातायात नियमों से वाकिफ होना भी जरूरी है. ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर आपको तगड़ा जुर्मना भरना पड़ सकता है या सीधे जेल भी हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कोई सजा नहीं


अगर आपको पता चले कि ट्रैफिक रूल तोड़ने पर कोई सजा नहीं होगी तो जरूर ही इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जिनको ट्रैफिक नियमों के बारे में काफी कम जानकारी होती है या नहीं पता होता है. दरअसल बात ये है कि गुजरात सरकार ने यह ऐलान किया है कि यातायात नियमों का पालन न करने पर कोई भी सजा नहीं दी जाएगी. हालांकि ये ऐलान केवल दिवाली को ध्यान में रखते हुए किया गया है. 


दिवाली के दिन ट्रैफिक रूल तोड़ने पर नहीं होगी सजा


गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि इस साल दिवाली के त्योहार के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन के लिये लोगों पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने शुक्रवार को यह घोषणा की. एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए गुजरात में यातायात पुलिस 27 अक्टूबर तक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी. 


21 से 27 अक्टूबर तक राहत


सांघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य के गृह विभाग ने दिवाली के दौरान लोगों को राहत देने का फैसला किया है. मंत्री ने कहा, ''राज्य में 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक यातायात पुलिस लोगों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी. अगर कोई इस दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस या बिना हेलमेट के पकड़ा जाता है, या किसी अन्य यातायात नियम का उल्लंघन करता पाया जाएगा, तो हमारे पुलिसकर्मी उन्हें फूल देंगे.'' 


यह भी पढ़ें: Delhi NCR: दिवाली-धनतेरस की शॉपिंग पर निकलने से पहले चेक कर लें ट्रैफिक अपडेट, यहां लग रहा लंबा जाम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.