नए साल पर कीजिए माता वैष्णों देवी के दर्शन, सुरक्षा-सुविधा के हैं सारे इंतजाम
अगर आप भी माता के दरबार में पहुंचना चाहते हैं तो कोई मुश्किल बात नहीं है. केवल कुछ नए नियम ध्यान रखने हैं. इसके साथ ही Corona Guideline का पालन करना है. श्राइन बोर्ड के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि संख्या बढ़ने के बावजूद यात्रियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान देना है.
नई दिल्लीः New Year के मौके पर हर साल श्रद्धालु माता वैष्णों देवी के दर्शन करते हैं और उनसे मंगल की कामना करते हैं. इस साल Corona के दौर में ऐसा हो पाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन Unlock की प्रक्रिया के बाद श्रीमाता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाओं के इंतजाम किए हैं.
दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सीमित संख्या को धीरे-धीरे बढ़ाया गया है. 30 अक्टूबर के बाद से प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालु माता के दर्शन कर रहे हैं.
ये किए गए हैं खास इंतजाम
अगर आप भी माता के दरबार में पहुंचना चाहते हैं तो कोई मुश्किल बात नहीं है. केवल कुछ नए नियम ध्यान रखने हैं. इसके साथ ही Corona Guideline का पालन करना है. श्राइन बोर्ड के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि संख्या बढ़ने के बावजूद यात्रियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान देना है.
यात्रियों के लिए Corona वायरस संक्रमण से बचाव के अन्य उपाय का पालन करना होगा. यात्रा के दौरान Mask पहने रखना होगा, इसके साथ ही सामाजिक दूरी का भी पालन करना है.
माता वैष्णो देवी मोबाइल ऐप पर भी मिलेगी सहायता
माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कटड़ा से भवन तक खास इंतजाम किए हैं. बोर्ड ने यहां पर 24 घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति के साथ ही सेनिटाइजर, दवाइयों तथा' फास्ट फूड' से संबंधित दुकानों की व्यस्था कर रखी है.
इसके साथ ही तीर्थयात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए बोर्ड की ओर से माता वैष्णो देवी मोबाइल ऐप (Mata Vaishno Devi App) लॉन्च किया जा चुका है. जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
ट्रेनों की भी चिंता मत कीजिए, बहुत हैं
यात्रा पर जाने के लिए के लिए ट्रेनों की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस अवसर के लिए IRCTC भी पैकेज दे रहा है. इस पैकेज में आने-जाने के लिए ट्रेन में 3AC का रिजर्वेशन, होटल, भोजन, दो बार नाश्ता और रात का खाना भी शामिल है. दो लोगों के लिए 14600 रुपये का यह पैकेज अक्टूबर से मार्च तक के लिए है. ट्रेन का नाम Mata Vaishnodevi Devi Express (12237/12238) है.
इसके अलावा रेलवे भी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है.
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन ( 04672-71) कटरा से बांद्रा के बीच चल रही है. ट्रेन बांद्रा से सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:40 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गांधी धाम
ट्रेन नंबर (04676-75) कटरा से गांधी धाम चलेगी. गांधीधाम से ट्रेन सुबह 9.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:40 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. ट्रेन 31 दिसंबर को चलेगी.
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-हापा
ट्रेन नंबर (04678-77) हापा से ट्रेन सुबह सुबह 8:30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. ट्रेन पांच जनवरी को चलेगी. इसी तरह कटरा से जामनगर, कटरा-ऋषिकेश, प्रयागराज-ऊधमपुर के लिए भी चलेगी.
यह भी पढ़िएः Uttarkhand का शिवालय जो एक रात में एक हाथ से बना, लेकिन नहीं है पूजित
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/