DU में 2022 से प्रवेश परीक्षा से मिलेगा एडमिशन, जानिए कौन कराएगा एंट्रेंस एग्जाम
DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को एक आधिकारिक अधिसूचना के जरिए स्नातक के दाखिले प्रवेश परीक्षा के जरिए लेने की जानकारी दी.
नई दिल्लीः DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने सोमवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर कहा कि वह अगले साल से स्नातक पाठ्यक्रमों (DU Undergraduate Courses) में दाखिले के लिये प्रवेश परीक्षा (DU Common Entrance Exam) आयोजित करेगा. हालांकि, वामपंथी शिक्षक संगठन डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (DTF) ने इस कदम की आलोचना की है.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा से होंगे दाखिले
अधिसूचना में कहा गया है, 'दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने 17 दिसंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में निर्णय लिया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2022-2023 से दाखिले केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET) या दिल्ली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (DUCET) के माध्यम से किए जाएंगे. सीयूसीईटी/डीयूसीईटी के बारे में विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी.'
'संकेत मिल रहे कि NEP के तहत लिया गया ये निर्णय'
डीटीएफ की सचिव आभा देव हबीब ने कहा कि यह कदम संकेत देता है कि ऐसा नयी शिक्षा नीति (NEP) के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "आज की अधिसूचना स्पष्ट रूप से दिखाती है कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले देने का कदम हमारी अपनी आवश्यकता के बजाय NEP के तहत उठाया गया है. यह दावा पूरी तरह गलत है कि प्रवेश परीक्षा समावेशी है. NEET के संबंध में मद्रास उच्च न्यायालय का हालिया निर्णय आंख खोलने वाला है.''
इससे कोचिंग का बाजार बढ़ेगा
उन्होंने कहा, "निश्चित सीटों की पेशकश कर, छात्रों के लिये कोई नया अवसर सृजित नहीं किया गया. सीयूसीईटी का मतलब होगा 11वीं और 12वीं कक्षाओं को और कमजोर करना, कोचिंग बाजार में वृद्धि, छात्रों के लिये एक स्ट्रीम से दूसरी स्ट्रीम में जाने में कम लचीलापन और वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों का बहिष्कार."
बता दें कि अगले सत्र से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा.
दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय चाहता है कि आगामी सत्र से देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले 'सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट' (CUCET) के जरिए किए जाएं. इसके लिए आवश्यक तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़िएः Weather Update: देश के इन इलाकों में पड़ रही कडाके की ठंड, यहां माइनस में पहुंचा पारा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.