Weather Update: देश के इन इलाकों में पड़ रही कडाके की ठंड, यहां माइनस में पहुंचा पारा

देश के कई इलाकों में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजस्थान के कई इलाकों में ठंड के कारण तापमान माइनस में चला गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 20, 2021, 10:09 PM IST
  • ये इलाके शीतलहर की चपेट में
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: देश के इन इलाकों में पड़ रही कडाके की ठंड, यहां माइनस में पहुंचा पारा

नई दिल्ली: राजस्थान के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और चुरू व सीकर सहित कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पाले से फसलों को होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जागरूक करें व कृषि कार्यों के लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें. 

ये इलाके शीतलहर की चपेट में

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण राजस्थान के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. रविवार रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. 

इसी प्रकार करौली में (-) 0.1 डिग्री, सीकर व चुरू में (-) 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार रात को अलवर में 1.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.4 डिग्री, अलवर में 1.6 डिग्री, संगरिया में 1.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 2.6 डिग्री, पिलानी में 3.3 डिग्री, ऐरनपुरा में 4.0 डिग्री, गंगानगर में 4.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. राज्य में अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री से लेकर 28.9 डिग्री के बीच है.वहीं, राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 

मौसम विभाग ने राज्य गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर, झुंझुनू, नागौर व भरतपुर सहित अनेक जिलों में आगामी 24 घंटे के लिए भी शीत लहर चलने की चेतावनी देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक भीषण शीत लहर और भयंकर सर्दी जारी रहने के मद्देनजर सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया. 

मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में अगले 24 घंटों में पाला पड़ने का अनुमान जताया है, इस कारण भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी. के. साहा ने मीडिया को बताया कि मध्य प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अगले दो दिन कहीं-कहीं पर भीषण शीतल लहर के साथ-साथ अनेक स्थानों पर शीतलहर का अनुमान है. 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों तथा जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, बैतूल, रायसेन, सीहोर, इंदौर, धार, उज्जैन, शाजापुर एवं दतिया जिलों में अगले दो दिन कहीं-कहीं पर भयंकर सर्दी के साथ-साथ अनेक स्थानों पर कड़ाके की ठंड़ पड़ने का अनुमान है. 

साहा ने बताया कि वहीं, प्रदेश के रीवा, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, मंडला, बालाघाट, सीहोर, भोपाल, रायसेन, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी एवं दतिया जिलों में अगले एक दिन में पाला पड़ने का अनुमान है. 

यह भी पढ़िए: Iphone के कैमरे से कहानी बुनना सीख रहे बच्चे, Apple ने इस कंपनी से की साझेदारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़