ईद उल फितर आज, इन शानदार Eid mubarak wishes Messages के साथ यादगार बनेगा त्योहार

गुरुवार को चांद दिखने के बाद शुक्रवार को देशभर में ईद मनाई जा रही है. कोरोना काल में यह दूसरी ईद है जो पाबंदियों के बीच मनाई जाएगी. ऐसे में अपने प्रिय जनों को वाट्सऐप संदेश भेज कर उन्हें ईद की मुबारक दी जा सकती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 14, 2021, 09:46 AM IST
  • देशभर में शुक्रवार को मनाई जा रही है ईद
  • पाबंदियों के बीच लोग कह रहे ईद मुबारक
ईद उल फितर आज, इन शानदार Eid mubarak wishes Messages के साथ यादगार बनेगा त्योहार

नई दिल्लीः Corona काल में ये दूसरी बार है जब गम और दहशत के बीच एक बार फिर ईद आई है. खैर, अफरा-तफरीह के बीच कोई तो ऐसा दिन होगा जब लोग अपने भीतर थोड़ी ही खुश महसूस कर सकेंगे. ईद का तो बहाना है, कम से कम इसी बहाने डर को माहौल को कुछ देर के लिए भूलकर लोग जिंदगी के बारे में सोचेंगें. इस ईद गले मिलना तो नामुमकिन है, लेकिन अपनों को इस दौरान बिल्कुल भूल न जाइए. इन कुछ बेहतरीन मैसेज और स्टेटस के साथ आप अपनों को ईद की मुबारक बाद दे सकते हैं. आजमा कर देखिए. 

रमजान में ना मिल सके;
ईद में नजरें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, 
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी, 
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी.
ईद मुबारक

दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे.
ईद मुबारक

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक.

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक.

आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद है;
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है;
जिसने भी रखे रोज़े;
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है

मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
आज ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
ईद मुबारक.

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, 
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां, 
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक, 
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक !

 ईद खुशी मनाने और दिल की गहराइयों से हंसने का दिन है. 
हमारे ऊपर अल्लाह की रहमतों के आभारी होने का दिन है. 
ईद मुबारक !

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़