नई दिल्ली: नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए पेंशन सुविधा को मैनेज करने वाली संस्था EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को ऑनलाइन नॉमिनी बनाने की सुविधा देती है. EPF मेंबर की मृत्यु या अन्य आकस्मिक घटना जैसे दुखद हालातों में क्लेम करने के लिए अकाउंट का नॉमिनी बनाना जरूरी होता है. अपने सब्सक्राइबर्स को ई-नॉमिनेशन से संबंधित जानाकरी और लाभ के बारे में बताने के लिए EPFO ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या ट्वीट किया EPFO ने


EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स को ई-नॉमिनेशन से संबंधित जानाकरी और लाभ के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि, ईपीएफ/ईपीएस नामांकन डिजिटल रूप से दाखिल करने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें. ईपीएफओ ने अपने इस ट्वीट में ई-नॉमिनेशन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस भी समझाया है. 


कैसे कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन


ई-नॉमिनेशन करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट  www.epfindia.gov.in पर जाना होगा. वहां पर आपको सर्विस के विकल्प में जाकर फॉर इंप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको मेंबर यूएएन या ऑनलाइन सर्विस के विकल्प पर जाना होगा. 


इसके अगले स्टेप में आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड इंटर करके लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के बाद आपको मैनेज टैब में जाकर ई-नॉमिनेशन का विकल्प चुनना होगा. फिर आपकी स्क्रीन पर प्रोवाइड डिटेल का टैब दिखाई देगा. वहां पर सारी डिटेल्स को भरकर सेव पर क्लिक करना होगा. 


फिर इसके अगले स्टेप में आपको पारिवारिक संबंधित घोषणा को अपडेट करने के लिए यस पर क्लिक करना होगा. फिर आपको ऐड फैमिली डिटेल के ऑप्शन पर जाकर, जिसे नॉमिनी बनाना है उसकी डिटेल भरनी होगी. फिर शेयर नॉमिनेशन डिटल पर क्लिक करके किसको कितनी राशि एलोकेट करना है वो डिसाइड करना होगा. फिर सेव ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करना होगा. 


ओटीपी जनरेट करने के लिए ई-साइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा. फिर आपके आधार के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को सबमिट करने के बाद आपका ई-नॉमिनेशन पूरा हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: IBPS ने निकाली है 6 हजार से ज्यादा बैंक पीओ की वैकेंसी, कल है फॉर्म भरने की लास्ट डेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.