EPFO: अब नहीं अटकेगा पीएफ का पैसा, ईपीएफओ ने बताई बड़ी वजह

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अंशधारकों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए एक नियम में बदलाव किया है. अब पेंशनधारकों की पेंशन का पैसा नहीं अटकेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 17, 2022, 05:13 PM IST
  • कभी भी जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
  • ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं जमा
EPFO: अब नहीं अटकेगा पीएफ का पैसा, ईपीएफओ ने बताई बड़ी वजह

नई दिल्लीः EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अंशधारकों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए एक नियम में बदलाव किया है. अब पेंशनधारकों की पेंशन का पैसा नहीं अटकेगा. इसकी वजह यह है कि ईपीएफओ ने पेंशनधारकों को कभी भी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की छूट दे दी है. यानी अब इसके लिए कोई डेडलाइन नहीं होगी. 

जीवन प्रमाण पत्र 1 साल के लिए वैध
हालांकि, ईपीएफओ की तरफ से बताया गया है कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तिथि से एक साल के लिए ही वैध रहेगा. इसके बाद पेंशनधारकों को दूसरा जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होगा. 

अटक जाता था पीएफ का पैसा
आपको बता दें कि पेंशनधारकों को पेंशन का लाभ लेने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरानी व्यवस्था के तहत अगर पेंशनधारक इसे जमा नहीं करा पाते थे तो उनके पीएफ का पैसा अटक जाता था. लेकिन, अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.

कभी भी जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
ईपीएफओ ने बताया कि EPS'95 पेंशनधारक अब कभी भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. यह जमा करने की तारीख से 1 साल के लिए वैध होगा. यह निर्णय आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लिया गया है.

ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं जमा
याद रहे कि पेंशनधारक जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से जमा कर सकते हैं. पेंशन संवितरण केंद्र, सार्वजनिक सेवा केंद्र, भारतीय डाकघर, उमंग ऐप या नजदीकी ईपीएफओ ऑफिस में इसे जमा कराया जा सकता है.

यह भी पढ़िएः Milk Price: महंगाई से गर्म हुआ दूध, 2 रुपये तक बढ़ीं कीमतें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़