नई दिल्ली: बिग बिलियन डेज सेल के बाद अब दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) जल्द ही बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) लेकर आ रही है. पिछली बार की तरह इस बार भी यह सेल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए आम लोगों से 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि यह सेल 29 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर, 2020 तक चलेगी. इस दौरान ग्राहकों को मोबाइल फोन, टीवी और ढेरों प्रोडक्ट पर फिर से शानदार डिस्काउंट और कैशबक ऑफर के साथ शॉपिंग करने का मौका मिलेगा. 


10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट 
बिग दिवाली सेल में नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा आप अगर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. नो कास्ट EMI की सुविधा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के कस्टमर के लिए उपलब्ध होगा. 


Royal Enfield का नया मॉडल Meteor 350 अगले महीने होगा लॉन्च, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.


मोबाइल और टैबलेट्स पर भारी ऑफर्स
इस सेल में स्मार्टफोन और टैबलेट्स पर शानदार डिस्काउंट मिलेगा. बता दें कि OPPO F15 स्मार्टफोन जो 20,990 रुपये का है, उसे सिर्फ 14,990 रुपये में, वहीं बिग बिलियन डेज सेल में जमकर डिमांड में रहने वाला LG G8X स्मार्टफोन की कीमत 70 हजार रुपये से 24,990 रुपये तय की गई है. हालाकि पिछली सेल में इसकी कीमत और कम थी. इसके अलावा iPhone SE को मात्र 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 42,500 रुपये है. इनके अलावा भी कई मॉडलस में डिस्काउंट दिया जाएगा.


80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ
सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर तो 80 प्रतिशत तक का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर है. इसके अलावा टीवी, होम अप्लायंसेस पर भी 80 प्रतिशत तक छूट पर सामान घर मंगा सकते हैं. फैशन प्रोडक्ट्स पर भी 50 से 80 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा. इसके अलावा फर्नीचर पर 75 प्रतिशत तक ऑफ पर खरीदारी कर सकेंगे. 


इस सेल में आपको कई तरह के आकर्षक डील्स भी मिल सकते हैं. यहां तक कि फ्लाइट बुकिंग पर भी आपको फायदा हो सकता है. यह सेल दो लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स और 15 से ज्यादा यूनिक ब्रांड्स के साथ लाया जा रहा है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234