Royal Enfield का नया मॉडल Meteor 350 अगले महीने होगा लॉन्च

अगर आप रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) लवर है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. रॉयल एनफील्ड अपनी नई लॉन्च मोटरसाइकिल मिटीओर 350 (Meteor 350) की टेस्टिंग पूरी कर चुकी है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 26, 2020, 07:37 AM IST
    • Meteor 350 में नया एयर-कूल्ड इंजन होगा
    • बाइक की कीमत करीब 1.68-1.78 लाख रुपए
Royal Enfield का नया मॉडल Meteor 350 अगले महीने होगा लॉन्च

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द ही अपना नया मॉडल मिटीओर 350 (Meteor 350) लॉन्च करने वाली है. इस नए मॉडल की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है.

बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने मिटीओर 350 की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है. थंडरबर्ड सीरीज के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाई जा रही मिटीओर 350 को अगले महीने की 6 तारीख को लॉन्च किया जाएगा. 

तीन वैरिएंट में होगा लॉन्च
मिटीओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को तीन वैरिएंट- फायरबॉल (Fireball), स्टेलर (Stellar) और सुपरनोवा (Supernova) में पेश किए जाएगा. Fireball मिटीओर 350 का एंट्री-लेवल वेरियंट है, जबकि Supernova टॉप-एंड वेरियंट है. हर वेरियंट में कुछ न कुछ यूनीक फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये वैरिएंट नौजवानों को लुभाने में कामयाब होगी. 

होंडा (Honda) टू व्हीलर की खरीदारी पर पाएं, 11,000 रुपये का भारी डिस्काउंट, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

वहीं कीमत की बात करें तो यह करीब 1.68-1.78 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. 

खबरों की मानें तो Meteor 350 को ट्रिपर नेविगेशन (Tripper Navigation) के सुविधा के साथ लॉन्च किया जाएगा. ट्रिपर नेविगेशन एक सेमी-डिजिटल ड्यूल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो कि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में पहली बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी लेकर आया है. 

7 कलर में होगी लॉन्च
Meteor 350 में नया एयर-कूल्ड इंजन होगा. यह मोटरसाइकिल फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मैटेलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मैटेलिक, सुपरनोवा ब्राउन ड्यूल-टोन और सुपरनोवा ब्लू ड्यूल-टोन इन 7 कलर में आएगी.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़