G20 Summit: दिल्ली में मिनी लॉकडाउन! आज से मेट्रो, बस-रेलवे, ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर क्या हैं प्रतिबंध, जानें
G20 Summit: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. इसमें प्रमुख देशों के मुखिया शामिल होंगे. वहीं इस दौरान दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहे इसलिए 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में कई सेवाओं पर रोक रहेगी. साथ ही स्कूल-दफ्तरों को लेकर भी नियम जारी किए गए हैं. ऐसे में जानिए दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा? ताकि आपको इस दौरान कोई परेशानी न उठानी पड़े.
नई दिल्लीः G20 Summit: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. इसमें प्रमुख देशों के मुखिया शामिल होंगे. वहीं इस दौरान दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहे इसलिए 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में कई सेवाओं पर रोक रहेगी. साथ ही स्कूल-दफ्तरों को लेकर भी नियम जारी किए गए हैं. ऐसे में जानिए दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा? ताकि आपको इस दौरान कोई परेशानी न उठानी पड़े.
कुछ रूट पर रहेगा डायवर्जन
8 से 10 सितंबर के बीच खासकर नई दिल्ली जिले और उसके आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. ऐसे में समय और रूट देखकर निकलें. नई दिल्ली क्षेत्र में निजी और वाणिज्यिक वाहनों पर रोक रहेगी.
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन रहेगा बंद
आम जनता के लिए सुप्रीम कोर्ट स्टेशन के अलावा मेट्रो के सभी स्टेशन खुले रहेंगे. सुरक्षा कारणों की वजह से सुप्रीम कोर्ट स्टेशन से चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं मिलेगी. मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी. डीएमआरसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं आठ सितंबर को सुबह चार बजे से 11 सितंबर की दोपहर तक बंद रहेंगी.
नई दिल्ली जिला रहेगा नियंत्रित क्षेत्र
रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां आज से रविवार तक उचित पास और होटल बुकिंग की जानकारी वाले यात्रियों को ही टैक्सी ले जाने की अनुमति होगी. वहीं रिंग रोड के अंदर का पूरा इलाका विनियमित माना जाएगा.
रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए चेक कर लें रूट
रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पहुंचने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के हिसाब से रूट देखें. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को लेकर कोई रोक नहीं है बस रूट देखकर निकलें वरना रास्ते में फंस सकते हैं.
ऑनलाइन डिलीवरी सेवाएं रहेंगी बंद
नई दिल्ली क्षेत्र (एनडीएमसी) में तीन दिन तक ऑनलाइन डिलीवरी बंद रहेगी. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर कोई रोकटोक नहीं है. वहीं एनडीएमसी क्षेत्र में दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी पर रोक नहीं है.
दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद?
दिल्ली में सभी सरकारी और निजी दफ्तर, शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. यानी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. नई दिल्ली पुलिस जिले में सभी वाणिज्यिक बैंक और वित्तीय संस्थान भी रविवार तक बंद रहेंगे. नई दिल्ली में रेस्तरां, थिएटर और मॉल भी बंद रहेंगे. दूध की दुकानें, फार्मेसी, सब्जी और किराने की दुकानें खुलेंगी. पुलिस ने लोगों से सैर के लिए, साइकिल चलाने या पिकनिक के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर नहीं जाने का आग्रह किया है.
मैपमायइंडिया ऐप का करें इस्तेमाल
पुलिस ने लोगों को प्रतिबंध लागू रहने तक शहर में घूमने के लिए नेविगेशन ऐप ‘मैपमायइंडिया’ का उपयोग करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़िएः Weather Update: जी20 समिट के दौरान दिल्ली में करवट लेगा मौसम, IMD ने दिया अहम अपडेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.