नई दिल्ली: दुनिया भर में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कई संस्थान अलग-अलग तरह के ऑफर लेकर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के रेस्तरां में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को खाने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फेरहिस्त में अब Central Bank of India भी शामिल हो गया है. 


जिन ग्राहकों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)में पैसे जमा किए हैं, उन्हें इस रकम पर ज्यादा ब्याज का ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कोरोना वैक्सीन लगवानी होगी. 


जानिए क्या है ऑफर


जिन लोगों ने हाल ही में, कोरोना वैक्सीन लगवाई है और उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)में पैसे जमा किए हैं, उन्हें इस रकम पर 25 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दिया जाएगा.


कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले बुजुर्गों को अलग से 25 बेसिस प्वाइंट्स अधिक ब्याज दिया जाएगा यानी बुजुर्गों को FD पर कुल 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दिया जाएगा.



सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए बैंक की नई स्कीम 'Immune India Deposit Scheme'के बारे में बताया गया है. 


इस स्कीम के तहत, जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है, उन्हें FD पर 25 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दिया जाएगा. यह स्कीम 1,111 दिनों के लिए वैध है. 


इस स्कीम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना है. 


यह भी पढ़िए: ये हैं वो पांच App, जो कोरोना से जंग में बनेंगे आपके सारथी


Central Bank of India का ऑफर


सरकारी बैंक Central Bank of India ने एक नए ऑफर की पेशकश की है, जिसमें उन लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 25 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज दिया जाएगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है.


बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने पर अलग से 25 बेसिस प्वाइंट्स ब्याज दिया जाएगा, यानी उन्हें 50 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा ब्याज मिलेगा.


Central Bank of India की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए बैंक एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम 'Immune India Deposit Scheme' लेकर आया है.



ये स्कीम 1111 दिनों के लिए है, जिस पर उन लोगों को जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है, उन्हें सामान्य FD दरों से 25 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा ब्याज मिलेगा. 


ये ऑफर का मकसद नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने का है. बैंक ने कहा कि लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं और इस ऑफर का फायदा उठाएं, क्योंकि ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है. 


अभी क्या है FD पर ब्याज दर 


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)पर ब्याज दे रहा है. बैंक ग्राहकों को FD पर 2.75 प्रतिशत से लेकर 5.1प्रतिशत तक का ब्याज दे रही है. 


अवधि     FD ब्याज दर
7 -14 दिन 2.75%
15 - 30 दिन     2.90%
31- 45 दिन       2.90%
46 - 59 दिन      3.25%
60 - 90 दिन    3.25%
91 - 179 दिन 3.90%
180 - 270 दिन 4.25%
271 - 364 दिन   4.25%
1-2 साल 4.90%
2-3 साल    5.00%
3-5 साल 5.10%
5 से 10 साल 5.10%

यह भी पढ़िए: कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन को लेकर है उलझन, तो डाउनलोड करें ये Apps


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.