PAN Card Reprint: बैंक खाता खोलने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने तक पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. लगभग सभी काम के लिए इसकी जरूरत रहती है. इसका उपयोग निवेश, संपत्ति खरीदने आदि के दौरान दस्तावेज प्रमाण के रूप में भी किया जाता है. इसलिए पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी है. लंबे समय तक पैन कार्ड का इस्तेमाल करने से यह खराब हो सकता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो चिंता न करें. आप आसानी से दूसरा पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. एक बार जब आप प्रक्रिया पूरी कर लेंगे, तो पैन कार्ड आपके दरवाजे पर पहुंचा दिया जाएगा. इसके लिए आपको 50 रुपये का छोटा सा चार्ज देना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PAN कार्ड रीप्रिंट: चुकानी होगी कितनी फीस?
कई बार स्थानीय दुकानदार दूसरा पैन कार्ड प्रिंट कराने के लिए 100 से 200 रुपये तक की मांग करते हैं, लेकिन NSDLकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप केवल 50 रुपये देकर पैन कार्ड दोबारा प्रिंट करवा सकते हैं.


डुप्लिकेट पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें
1. गूगल पर जाएं और रीप्रिंट पैन कार्ड सर्च करें.


2. NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको रीप्रिंट पैन कार्ड का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें.


3. वेबसाइट पर जाएं और अपना पैन कार्ड विवरण जैसे पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.


4. नियम एवं शर्तें स्वीकार करें और सबमिट करें.


5. आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपके पैन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी लिखी होगी. आगे बढ़ने से पहले इसे क्रॉस वेरिफाई कर लें.


6. वेरिफाई होने के बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें.


7. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.


8. साइट OTP वेरिफिकेशन मांगेगी, इसे करें.


9. नया पैन कार्ड पाने के लिए 50 रुपये का शुल्क चुकाएं.


10. पैन कार्ड के शुल्क का भुगतान करने के लिए आप नेट बैंकिंग या UPI का उपयोग कर सकते हैं.


11. भुगतान के बाद आपका डुप्लीकेट पैन कार्ड 7 दिनों के भीतर डिलीवर कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- 12वीं फेल, पहली सैलरी 11 हजार और आज 3 कंपनियों के मालिक, जानिए कौन हैं सुशील सिंह


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.