Air India की जॉय राइड के लिए तैयार हो जाइये
अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिये.. अब आपको एयर इंडिया बैठे-बिठाए ले जाने वाला है कई देशों के सफर भी जो होगा आसमानी भी और आभासी भी..
नई दिल्ली. कोरोना लॉकडाउन में घर पर कैद रह कर आपने जो तकलीफ उठाई है उसके बदले में अब आपके लिए एक जॉय राइड का मौक़ा तैयार किया जा रहा है. अगर आपको घूमना बहुत पसंद है और आप पर्यटन प्रेमी भी हैं तो एयर इंडिया खास तरह का सफर आपके लिए ला रहा है. इसकी खासियत ये है कि आप कहीं जाए बिना ही पूरा देश घूमकर आ सकते हैं .
शुरू होने वाली है ये जॉय राइड
एयर इंडिया की इस जॉय राइड में दूसरा सबसे अच्छा फायदा ये है कि इस सफर में संक्रमण का खतरा बहुत कम होगा. भारत की ये एयरलाइन्स जल्द ही ‘ज्वॉय राइड’ की सुविधा देशवासियों के लिए उपलब्ध कराने जा रही है. उड़ान का ये सफर बोइंग 747 जैसे चौड़ी बॉडी वाले विमान के जरिए कराए जाने की योजना है. यद्यपि अभी इसका अंतिम निर्णय लिया जाना है.
पहले आसमानी सैर
एयर इंडिया की इस जॉय राइड के माध्यम से आप देश के प्रमुख स्थानों की आभासी सैर कर सकेंगे. एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि इस जॉय राइड के दौरान यात्रियों को देश के प्रमुख स्थान और स्मारकों की आभासी सैर करायी जाएगी. उनको कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान में बैठना होगा और उसके बाद विमान उन्हें आसमान में एक सीमित दूरी तक ले जाएगा. वहां से वापसी करके विमान आपको फिर से उसी हवाई अड्डे पर उतार देगा.
साथ में आभासी सैर भी
एयर इंडिया द्वारा आने वाले दिनों में उपलब्ध कराई जाने वाली इस आसमानी यात्रा के दौरान ही विमान के यात्री प्रसिद्ध स्थानों को वर्चुअल तरीके से देख कर उसका आनंद ले सकेंगे और उनके बारे में सभी अहम जानकारियां हासिल कर सकेंगे. उड़ान शुरू होने की आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही इस जॉय राइड के टिकट की कीमत और इन उड़ानों को संचालित करने वाले एयरपोर्ट की जानकारी मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: चीन ने डोकलाम के करीब परमाणु बॉम्बर की तैनाती की
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link -
https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234