GK Questions and answers: स्कूल में बच्चों की पढ़ाई में GK(General Knowledge) भी शामिल होती है. ये एक बहुत ही मजेदार सब्जेक्ट होता है. हालांकि, बहुत काम का भी. ऐसा इसलिए क्योंकि देश-दुनिया के बड़े-बड़े एग्जाम में भी GK के सवाल पूछ लिए जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GK का मतलब, इसमें देश दुनिया, इतिहास व अन्य सभी प्रकार के सवाल मौजूद होते हैं. तो आइए, कई कठीन सवालों के जवाब तलाशते हैं.


सवाल- हिटलर की पार्टी को क्या कहा जाता है?
उत्तर- नाजी पार्टी 


सवाल- प्रथम अफगान युद्ध कब हुआ था?
उत्तर- 1839


सवाल- सबसे गर्म महाद्वीप कौन सा है?
उत्तर- अफ्रीका


सवाल- जापान की आधिकारिक मुद्रा क्या है?
उत्तर- येन


सवाल- गरज और बारिश के भय को क्या कहते हैं?
उत्तर- गरज और बारिश से फोबिया को Ombrophobia कहते हैं.


सवाल- सुशी डिश किस देश से आई?
उत्तर- जापान


सवाल- बिना धोए कौन सा फल खा सकते हैं?
उत्तर- केला


सवाल- कब्ज होने का कारण क्या है?
उत्तर- पेट में कब्ज होने का मुख्य कारण शरीर में पानी व अन्य प्रकार के जरूरी तरल पदार्थों की कमी का होना है. इन्हीं की कमी के चलते आंतों में मल सुख जाता है, जिससे सुबह फ्रेश होने में परेशानी होती है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.