GK Quiz: कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
Trending Quiz: पढ़ना बहुत जरूरी है और इसलिए हम आपके लिए एक क्विज लेकर हैं, जिसमें कुछ सवाल पूछे गए हैं. इनके आंसर जानकर आपको अच्छा लगेगा और ज्ञान भी बढ़ेगा.
General knowledge Trending Quiz: जब किसी में आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाए तो वह शख्स भीड़ में खड़ा अलग नजर आता है. लेकिन ये विश्वास आता कहां से है? दरअसल, जनरल नॉलेज (General Knowledge) अच्छी होना बेहद जरूरी है. इससे आप देश दुनिया की जानकारी को पाते ही हैं, बल्कि करेंट अफेयर्स की नॉलेज रखकर हमेशा अपडेट भी रह सकते हैं. ऐसे में पढ़ना बहुत जरूरी है और इसलिए हम आपके लिए एक क्विज लेकर हैं, जिसमें कुछ सवाल पूछे गए हैं. इनके आंसर जानकर आपको अच्छा लगेगा और ज्ञान भी बढ़ेगा.
सवाल 1- ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) की स्थापना किस साल हुई थी?
जवाब 1- बता दें कि ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना 1932 में हुई थी. लेकिन इसने काम करना 1936 में शुरू किया था.
सवाल 2- आखिर वो कौन सा जीव है, जो पैदा होने के बाद करीब 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब 2- भालू वो जीव है, जो पैदा होने के करीब 2 महीने तक सोता रहता है.
सवाल 3- मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
जवाब 3- मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग त्वचा है.
सवाल 4- भारत की लोह महिला किसे कहा जाता है?
जवाब 4- देश की पीएम रहीं इंदिरा गांधी को भारत की लोह महिला के रूप में जाना जाता है.
सवाल 5- सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
जवाब 5- बता दें कि सांप के ऊपर मिट्टी का तेल डालने से वह तुरंत भाग जाता है.
सवाल 6- भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब 6- भारत में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला फल केला है.
सवाल 7- कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब 7- हम कोलंबिया में बहने वाली कैनो क्रिस्टल नदी की बात कर रहे हैं, जो अपना रंग बदलती रहती है.
Disclaimer-
'Zeeभारत' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद ताजा व अलग जानकारी देकर आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.
ये भी पढ़ें- GK Quiz: बासी चावल खाने से कौन सी बीमारी ठीक हो जाती है?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.