Quiz: किस जानवर का सिर काटने पर भी वह जिंदा रहता है?
GK Trending Quiz: सभी को राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, बिजनेस, बड़ी तारीखें, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स से जुड़ी कुछ जनरल नॉलेज होनी ही चाहिए.
GK Trending Quiz: सामान्य ज्ञान या सामान्य जागरूकता (General Knowledge or General Awareness) सभी नागरिकों के लिए जरूरी है. वहीं, UPSC, राज्य PCS, बैंक पीओ/क्लर्क, SSC और अन्य परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज का होना बहुत जरूरी है. इन परीक्षाओं में पास होने के लिए हर किसी के पास GK विषयों की अच्छी समझ होनी चाहिए.
सभी को राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, बिजनेस, बड़ी तारीखें, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स से जुड़ी कुछ जनरल नॉलेज होनी ही चाहिए. इन विषयों की अच्छी जानकारी और समझ से कोई भी व्यक्ति आसानी से अच्छे नंबर प्राप्त कर सकता है.
सवाल 1- संसार की पहली नोट किस देश में बनी थी?
जवाब 1- चीन
सवाल 2- पानी पुरी की शुरुआत किस देश में हुई थी?
जवाब 2- भारत
सवाल 3- भारत में चंदन की लकड़ी सबसे ज्यादा किस राज्य में पाई जाती है?
जवाब 3- कर्नाटक
सवाल 4- कबड्डी खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं?
जवाब 4- 7 खिलाड़ी
सवाल 5- चूहा एक साल में कितने बच्चे पैदा कर सकता है?
जवाब 5- 100
सवाल 6- किस देश में चिंगम खाने पर बैन है?
जवाब 6- सिंगापुर
सवाल 7- किस जानवर का सिर काटने पर भी वह जिंदा रहता है?
जवाब 7- कॉकरोच
सवाल 8- कौन सा जीव जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब 8- कंगारू
ये भी पढ़ें- CNG की कीमतों में 3 रुपये की आई कमी, PNG की रेट भी हुए कम, जानें- नए दाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.