CNG-PNG New Rates: महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सोमवार को मुंबई और आसपास की नगर पालिकाओं में CNG और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमतों में कटौती की घोषणा की. CNG की कीमत ₹3 प्रति किलोग्राम कम की गई है, जबकि PNG की कीमत ₹2 प्रति मानक घन मीटर (scm) कम की गई है.
MGL के बयान में कहा गया है, 'MGL को मुंबई और उसके आसपास CNG की कीमत में ₹3 प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी (DPNG) की कीमत में ₹2 प्रति scm की कमी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.'
मुंबई में CNG और PNG के नए रेट
आज से प्रभावी, CNG के लिए संशोधित MRP ₹76.00 प्रति किलोग्राम होगी और घरेलू PNG के लिए, यह ₹47.00 प्रति scm होगी.
CNG और PNG की कीमतों में कैसे आई कमी?
MGL ने कहा कि वह केंद्र द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित उच्च दबाव उच्च तापमान (HPHT) प्राकृतिक गैस की कीमत में कटौती का स्वागत करती है. तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण सेल (PPAC) द्वारा रिपोर्ट किया गया है, '1 अक्टूबर से शुरू होने वाली छह महीने की अवधि के लिए, गहरे समुद्र और उच्च दबाव, उच्च तापमान (HPTP) क्षेत्रों से गैस की कीमत 12.12 अमेरिकी डॉलर से घटाकर 9.96 अमेरिकी डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) कर दी गई है.'
ये भी पढ़ें- Sleeper Vande Bharat Express: एक-दम शानदार होगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.