Gold Price 18 July: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, 3900 रुपये सस्ता हुआ सोना
Gold Price Today: अगस्त, 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. आज अगर हम सोने के मौजूदा भाव की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो आप पाएंगे कि सोना वर्तमान में 3,900 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है.
नई दिल्ली: मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 399 रुपये की तेजी के साथ 50,506 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
MCX पर ये रहा सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 399 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,506 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 6,305 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 1,717.50 रुपये प्रति औंस हो गया.
रिकॉर्ड रेट से इतना सस्ता हुआ सोना
साल 2020 के अगस्त महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. आज अगर हम सोने के मौजूदा भाव की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो आप पाएंगे कि सोना वर्तमान में 3,900 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है.
बाजार में ये रहा चांदी का भाव
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 636 रुपये की तेजी के साथ 56,223 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 636 रुपये या 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,223 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. इसमें 21,538 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी का कारण, घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.88 डॉलर प्रति औंस हो गया.
यह भी पढ़िए: Delhi में वाहन मालिकों को भेजा जा रहा नोटिस, चेक कर लें कहीं आप भी तो जुर्माने के दायरे में नहीं