नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1,088 रुपये के उछाल के साथ 51,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 411 रुपये टूटकर 58,159 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या है सोने का नया भाव


पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 58,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘भारत के सोने के आयात शुल्क में पांच प्रतिशत की वृद्धि किये जाने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 1,088 रुपये की तेजी आई.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 19.76 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही.


रिकॉर्ड रेट से इतना सस्ता हुआ सोना


साल 2020 के अगस्त महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोने का भाव 55,400 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया था. इस ऑल टाइम हाई रेट की आज के भाव से तुलना करें, तो सोना 3,000 रूपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ बिक रहा है. 


यह भी पढ़िए: Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी, इस शहर में अगले 24 घंटे होगी मूसलाधार बारिश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.