नई दिल्ली: अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह बहुत ही सुनहरा मौका है. देश में कोरोना महामारी के बीच भी शादियां हो रही हैं, इसी कारण बाजार में सोने की मांग अभी भी बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना सस्ता हुआ सोना


दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले गुरुवार को भी सोने के दाम में भारी गिरावट देखी गई थी. सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 49,195 रुपये प्रति दस ग्राम थी.


गुरूवार को सोने के दाम में 385 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई. इसके बाद देश में सोने का दाम 48,810 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. 


यह भी पढ़िए: सरकार ने जारी की चेतावनी, कोरोना वैक्सीनेशन के बाद ये भूल पड़ सकती है भारी!


6 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना


देश में गुरूवार को सोने के दाम में आई भारी गिरावट के बाद सोने का भाव 48,810 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. इससे पहले बीते साल अगस्त के महीने में सोने का भाव अपनी रिकॉर्ड कीमत 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था. 


उस कीमत से तुलना करने पर सोना अब अपनी रे३कोर्द कीमत से लगभग 6 हजार रुपये सस्ता हो गया है. 



सोना सस्ता होने के बाद बाजार में सोने की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है, जिस कारण सोने के दाम में कुछ दिनों से तेजी आई थी. 


इससे पहले अप्रैल माह में सोना अपनी रिकॉर्ड कीमत से 9,000 रुपये सस्ता हो गया था. 


चांदी के दाम में आई गिरावट


सोने के दाम के साथ-साथ गुरुवार को सर्राफा बाजार में चांदी के दाम में भी गिरावट देखने को मिली. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को चांदी के दाम में 1,287 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट देखने को मिली.


बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 71,924 रुपये प्रति किलोग्राम थी. गुरूवार को चांदी के दाम में आई गिरावट के बाद यह कीमत 70,637 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. 


यह भी पढ़िए: Weather Update: देश के कई इलाकों में दिखा 'यास' तूफान का असर, UP के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.