नई दिल्ली: देश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. देश के कई इलाकों में लगतार बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है.
उत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश
उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. कई जिलों में हुई लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है.
उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'यास' का असर भी दिखाई पड़ रहा है. बंगाल से उत्तर प्रदेश तक पहुंचते-पहुंचते भले ही इसके तेवर ढीले पड़ गए हैं. लेकिन तूफान के कारण कई जिलों में मौसम प्रभावित हुआ है.
तूफान के प्रभाव को देखते हुए आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र, लखनऊ की ओर से प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में 50-60 किमी की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो सकती है.
मौसम विज्ञान के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थन नगर, बस्ती, एसके नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, अंबेडकरनगर, आजमगड़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में भारी बारिश हो सकती है.
वहीं अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर में हल्की बारिश के आसार हैं. प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है.
यह भी पढ़िए: सरकार ने जारी की चेतावनी, कोरोना वैक्सीनेशन के बाद ये भूल पड़ सकती है भारी!
दक्षिण भारत की ओर बढ़ रहा मॉनसून
मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून बंगाल की खाड़ी के और हिस्सों की ओर बढ़ गया है और इसके 31 मई तक केरल में पहुंचने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने कहा, 'दक्षिण पश्चिम मॉनसून 27 मई की सुबह मालदीव-कोमोरिन इलाके, दक्षिण पश्चिम तथा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों की ओर, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के अधिकतर हिस्सों और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों की ओर बढ़ गया है.'
उसने कहा, 'केरल में 31 मई के आसपास दक्षिण पश्चिम मॉनसून की शुरूआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो सकती हैं.'
केरल में मॉनसून के पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana के तहत 30 जून से पहले कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा 4,000 रुपये का डबल फायदा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.