नई दिल्ली: Gold Price Today 14 Oct 2022: त्योहारों के समय भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार सोने के भाव डाउन चल रहे हैं. पिछले कई दिनों से 24 कैरेट सोना 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे पर बना हुआ है. अच्छी बात ये भी है इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना नीचे बना हुआ है. फेस्टिव सीजन के दौरान सोने की डीमांड में तेजी देखने को मिलती है. ऐसे में इस समय सोने के दाम नीचे बने होने की वजह से फिलहाल इसे खरीदने का ये सबसे बढ़िया चांस है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज क्या है गोल्ड प्राइस


जी बिज हिंदी पर मिले आंकड़ों के अनुसार सुबह 10.59 पर गोल्ड 23 रुपये की गिरावट के साथ 50,861 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इसका एवरेज प्राइस 50,845.80 रुपये प्रति यूनिट पर चल रहा था. पिछले सेशन में यह 50,884 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. सिल्वर फ्यूचर की बात करें तो यह तेजी पर था. इसमें 171 रुपये की तेजी आई थी और यह 57,311 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था. इसका एवरेज प्राइस 57,288 रुपये के स्तर पर था. पिछली क्लोजिंग 57,140 रुपये पर हुई थी.


क्या हैं इंटरनेशन मार्केट में कीमत


घरेलू बाजार के साथ साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड के दाम डाउन ही चल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूएस गोल्ड 0.50 डॉलर या 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट लेकर 1677 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था. सिल्वर फ्यूचर 0.02 डॉलर या 0.11 फीसदी की गिरावट लेकर 18.918 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था.


रिकॉर्ड हाई प्राइस के मुकाबले कीमत


अगस्त 2022 में सोना अपने ऑल टाइम हाई प्राइस पर पहुंच गया था. अगस्त 2022 में सोने का ऑल टाइम हाई प्राइस 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया था. अगर आज के भाव से तुलना करें तो आज सोने की कीमत 4516 रुपये गिर गई है. 


यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: दिवाली से पहले 4 फीसदी का DA Hike, इस राज्य सरकार ने लिया फैसला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.