नई दिल्लीः Gold Price: सर्राफा बाजार में सोने के भाव में अनिश्चिचितता बनी हुई है. कभी सोने के मूल्य में बढ़ोतरी तो कभी गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को सोने के दाम में कमी दर्ज की गई. वहीं, रिकॉर्ड रेट से भी सोना सस्ता बिक रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50 रुपये सस्ता हुआ सोना 
इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई. कारोबारियों के अनुसार, मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे. 


सोनाः 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदीः 69600 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी का सिक्काः 750 रुपये प्रति नग


स्थिर रहा सोने का भाव 
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में सोने के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. जहां 22 कैरेट सोने का दाम 49,555 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, वहीं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 54,060 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. मुंबई में भी सोने का दाम दिल्ली के बराबर ही दर्ज किया गया.


रिकॉर्ड रेट से हुई इतनी बढ़ोतरी
शनिवार को बाजार में 22 कैरेट गोल्ड 49,555 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से बिका. इससे पहले अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. अगर सोने की मौजूद कीमत की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना अब 5,845 रुपये सस्ता बिक रहा है.


चांदी के दाम में भारी उछाल
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, चांदी के दाम में 4200 रुपये प्रति किलो की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. शनिवार को चांदी का दाम 74,200 रुपये दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana: इस दिन आने वाली है 11वीं किस्त, फटाफट चेक करें अपना स्टेटस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.