नई दिल्लीः Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. सोने की खरीदारी का प्लान बना रहे लोग गोल्ड प्राइस में आई इस गिरावट के बाद बाजारों का रुख कर सकते हैं. गुरुवार को सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 870 रुपये सस्ता हुआ है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी गुरुवार को कमी देखने को मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 कैरेट सोने की कीमतों में आई कमी
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 60,930 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया है. इससे पहले बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 61,150 रुपये प्रति दस ग्राम थी, यानी गुरुवार को सोने के रेट में 220 रुपये की कमी दर्ज की गई.


बाजार में 22 कैरेट सोना भी हुआ सस्ता
22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो गुरुवार को यह 55,850 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया, जबकि इससे पहले बुधवार को सोने की कीमत 56,050 रुपये प्रति दस ग्राम थी, यानी सोने के रेट में 200 रुपये की कमी दर्ज की गई.


महानगरों में सोने का भाव
महानगर         22 कैरेट        24 कैरेट
चेन्नई               ₹56,500        ₹61,640 
मुंबई               ₹55,850        ₹60,930 
दिल्ली             ₹56,000        ₹61,080 
कोलकाता        ₹55,850        ₹60,930
               (सभी कीमतें प्रति दस ग्राम में)


ऑल टाइम हाई रेट से इतना सस्ता हुआ सोना
बीते 14 अप्रैल को सोना अपना ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. 24 कैरेट सोना तब 61,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था,  गुरुवार को यह कम होकर 60,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. ऐसे में सोना अपने रिकॉर्ड रेट से 870 रुपये प्रति दस ग्राम कम हो गया है.


चांदी की कीमतें भी हुईं कम
चांदी की कीमतों में गुरुवार को 200 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गई. जहां बुधवार को एक किलो चांदी की कीमत 77,600 रुपये थी, वहीं गुरुवार को यह कम होकर 77,400 रुपये रह गई.


यह भी पढ़िएः पढ़ाई के दौरान अब नहीं होगी पैसों की टेंशन, छात्रों के लिए जबरदस्त योजना लाया UGC


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.