Gold Price Today: बाजार में औंधे मुंह गिरा सोना, रिकॉर्ड रेट से 930 रुपये गिरे दाम
Gold Price Today: सप्ताह के पहले दिन सोने के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमतें गिरीं, जो सोने की खरीदारी करने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. वहीं, सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से भी 850 रुपये नीचे आ गया है.
नई दिल्लीः Gold Price Today: सप्ताह के पहले दिन सोने के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमतें गिरीं, जो सोने की खरीदारी करने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. वहीं, सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से भी 850 रुपये नीचे आ गया है.
22 कैरेट सोना 390 रुपये सस्ता हुआ
दरअसल, सोमवार को 22 कैरेट सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. सोने की कीमतों में 390 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. इससे पहले 5 अप्रैल को 22 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. इस हिसाब से सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 850 रुपये सस्ता हुआ है.
24 कैरेट सोना 430 रुपये हुए कम
इसी तरह सोमवार को 24 कैरेट सोना 430 रुपये सस्ता हुआ. आज यह 60,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इससे पहले 5 अप्रैल को 24 कैरेट सोना अपने रिकॉर्ड रेट 61,360 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. इस हिसाब से सोना 930 रुपये सस्ता हो गया है.
महानगरों में सोने का भाव
महानगर 22 कैरेट 24 कैरेट
चेन्नई ₹56,000 ₹61,100
मुंबई ₹55,400 ₹60,430
दिल्ली ₹55,550 ₹60,580
कोलकाता ₹55,400 ₹60,430
(सभी कीमतें प्रति दस ग्राम में)
सोने के भाव में क्यों आ रहा उतार-चढ़ाव
इस साल दुनिया में मंदी की आशंका, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीदारी, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और बढ़ती महंगाई से सोने को मिल रहे समर्थन ने सोने की कीमतों को बढ़ाया है.
वहीं, चांदी की कीमतों में भी सोमवार को 300 रुपये किलो की कमी आई. चांदी का रेट सोमवार को 76,300 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया.
यह भी पढ़िएः ये लक्षण दिखने लगें तो समझ जाइये शरीर में है विटामिन बी12 की कमी, आज से ही बदल लें अपनी डाइट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.