Gold Price: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, रिकॉर्ड कीमत से 6,600 रुपये सस्ता हुआ सोना

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को सोने अपनी रिकॉर्ड कीमत से 6,600 रुपये सस्ती कीमत पर बिक रहा है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 11, 2021, 10:13 AM IST
  • दिल्ली सर्राफा बाजार में लुढ़का सोना
  • 30 जून से हॉलमार्क के बिना नहीं बिकेगा सोना
Gold Price: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, रिकॉर्ड कीमत से 6,600 रुपये सस्ता हुआ सोना

नई दिल्ली: देश में बीते कई हफ्तों से सोने के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है. सोने की कीमत में बुधवार को भारी गिरावट देखी गई. देश में गुरुवार को सोना पहले से 138 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला. गुरूवार को बाजार बंद होने तक सोने के भाव में 232 रुपये प्रति दस ग्राम की भारी गिरावट दर्ज की गई. 

इसके उलट चांदी की कीमतों में गुरूवार को इजाफा देखा गया. चांदी के भाव में गुरूवार को 405 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखा गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक, सोने के हाजिर भाव में भी गुरूवार को गिरावट देखी गई. 

देश में गुरुवार को सोना 48843 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला और इसके बाद यह सस्ता होकर  48750  रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. 

दिल्ली सर्राफा बाजार में लुढ़का सोना

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में आई गिरावट का असर दिल्ली सर्राफा बाजार में भी दिखलाई पड़ा. दिल्ली में गुरूवार को सोना 48,386 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला और बाजार बंद होने तक सोने में 259 रुपये रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई. सोने के दाम में आई गिरावट के बाद सोना 48,127 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. 

यह भी पढ़िए: UPSC Exam 2020 : यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू डेट की जारी

वहीं अगर दिल्ली में सोने के भाव की उसके रिकॉर्ड से तुलना की जाए, तो इसमें 6,600 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. बीते साल अगस्त में सोना अपनी रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच गया था. इस दौरान सोने की कीमत 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई थी. 

30 जून से हॉलमार्क के बिना नहीं बिकेगा सोना

सरकार देश में ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सोना उपलब्ध कराने के लिए सोने पर हॉलमार्क का नियम अनिवार्य करने जा रही है. देश में कई बार मिलावटी सोने की बिक्री के मामले सामने आए हैं. 

ग्राहकों को शुद्ध सोना उपलब्ध कराने के लिए सरकार हॉलमार्क का निशान अनिवार्य करने जा रही है. अब कोई भी सोना विक्रेता बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं बेच सकेगा. 

पहले हॉलमार्क की अनिवार्यता के लिए आखिरी तारीख 1 जून तय की गई थी, अब यह तारीख़ बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है. 

यह भी पढ़िए: Indian Railway: यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, रेलवे ने फिर शुरू किया इन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़