Gold Price: सोने के मूल्य में गिरावट जारी, रिकॉर्ड कीमत से 9100 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

Gold, Silver Price Latest Update: इस सप्ताह सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर के मजबूत होने के चलते सोने के दाम कम हो रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2021, 06:36 PM IST
  • जानिए क्या है सोने और चांदी का भाव
  • डॉलर मजबूत होने से सस्ता हो रहा सोना
Gold Price: सोने के मूल्य में गिरावट जारी, रिकॉर्ड कीमत से 9100 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

Gold, Silver Price Latest Update: सोने-चांदी के दाम (Gold, Silver Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस सप्ताह की बात करें तो सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर के मजबूत होने के चलते सोने के दाम कम हो रहे हैं. आने वाले दिनों में डॉलर में और मजबूती देखने को मिल सकती है. ऐसे में सोने की कीमत और कम होने के आसार हैं.

हफ्तेभर में 460 रुपये गिरा सोना
सर्राफा बाजार में इस सप्ताह सोने की कीमत (Gold Price) में 460 रुपये की कमी देखने को मिली. इस सप्ताह की शुरुआत में 6 सितंबर को 24 कैरेट सोने का दाम (24 Carat Gold Rate) 47,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 47,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 6 सितंबर को 22 कैरेट सोने का भाव (22 Carat Gold Rate) 46,530 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 46,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

यह भी पढ़िएः 14 सितंबर को लॉन्च होगा Apple iPhone 13, जानिए इसके फीचर

1100 रुपये सस्ती हुई चांदी
चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी सप्ताहभर में गिरावट देखने को मिली. 6 सितंबर को 1 किलो चांदी का भाव 65,300 रुपये था, वहीं अब चांदी 64,200 रुपये प्रति किलो बिक रही है. यानी हफ्तेभर में 1 किलो चांदी के दाम में 1100 रुपये की गिरावट आई. 

रिकॉर्ड कीमत से इतने गिरे दाम
बता दें कि कोरोना (Corona Pandemic) की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था. अगस्त 2020 में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब 24 कैरेट सोने की कीमत 47,070 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. इस तरह अगस्त 2020 के मुकाबले सोने के मूल्य में 9,121 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़