Corona Vaccine के लिए कुछ घंटों का इंतजार, किसे लगेगा पहला टीका?
विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने में महज कुछ घंटे बचे हैं, कुछ ही घंटों बाद भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 9 बजे वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आरंभ करेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली वैक्सीन किसे लगेगी?
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के तांडव से दुनियाभर के लोगों में अबतक खौफ पनप रहा है. कुछ घंटे बाद भारत में वैक्सीन (Vaccine) लगनी शुरू हो जाएगी. हर कोई जानना चाहता है कि भारत में पहला टीका किसे लगेगा?
किसे लगाया जाएगा कोरोना का टीका?
दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण (Vaccination) अभियान के लिए भारत तैयार है, अब 16 जनवरी, सुबह 9 बजे का इंतजार है, पूरी दुनिया इस वक्त का इंतजार कर रही है. पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है, फिर चाहे वो सुपरपॉवर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) हों. जो खुद कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा चुके हैं या फिर अमेरिका के वर्तमान उप-राष्ट्रपति माइक पेंस (Mike Pence) और निर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) हों, जिन्हें एक लाइव टीवी कार्यक्रम के दौरान वैक्सीन लगाई गई थी.
तकनीक और प्रयोग में ताकतवर देश इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) भी इस इंतजार में हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. वो भी भारत की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. दुनिया का हर बड़ा नेता और दुनिया का हर छोटा-बड़ा देश.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तरफ देख रहा है. जिनका हर कदम सरप्राइज देने वाला होता है, जिनका हर अभियान दुनिया को नई दिशा और नई राह दिखाने वाला होता है.
इसे भी पढ़ें- Corona Vaccine पर सारी जानकारी, आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब
यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा था कि 'भारत जो करने वाला है, उससे दुनिया के अनेक देश फिर Follow करेंगे, इसलिए हमारी जिम्मेदारी बहुत ज्यादा है.' इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाने के लिए करोड़ों हेल्थ वर्कर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 16 जनवरी को सबसे आगे खड़े रहेंगे.
क्या पीएम मोदी को लगेगा पहला टीका?
आपको बता दें, पहले दिन 3 लाख हेल्थ वर्कर को वैक्सीन दी जाएगी, लेकिन पहली वैक्सीन किसे दी जाएगी और क्या प्रधानमंत्री हमेशा की तरह 16 जनवरी को चौंकाने वाले हैं. आशंका जताई जा रही है कि कोरोना का पहला टीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगवा सकते हैं. हालांकि इसपर अभी संशय बरकरार है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19 Vaccine: मौजूदा Co-WIN App को download करने से बचे, जानिए क्यों?
वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स से बातचीत करेंगे. ये बातचीत देश के 3 हजार 6 वैक्सीन (Vaccine) सेंटर पर लोग देख और सुन सकते हैं. पहले दिन 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि जो लोग वैक्सीन नहीं लेना चाहते, उन्हें वैक्सीन नहीं दी जाएगी. वैक्सीन लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स समय जरूर याद रखें, वैक्सीनेशन का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है. कई जगहों पर 3 बजे तक का समय भी निर्धारित किया गया है, अब सवाल है कि पहला टीका किसे दिया जाएगा.
पहला टीका किसे दिया जाएगा?
भारत में 16 जनवरी को सबसे पहले वैक्सीन किसे लगेगी, वो खुशकिस्मत कौन होगा? 3 लाख लोगों में वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला व्यक्ति कौन होगा, ये अभी भी सरप्राइज है और इसके लिए आपको 16 जनवरी सुबह 9 बजे का इंतजार करना होगा.
लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि अगर आप बीमार हैं, तो कोरोना का टीका नहीं दिया जाएगा. गर्भवती महिलाएं और 12 साल से कम बच्चों को टीका नहीं दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Good News: Corona Vaccine की जानिए कीमत
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234