नई दिल्ली: कोरोना की वैक्सीन कोविडशील्ड (Covishield) के पैकेट की तस्वीर सामने आ चुकी है, जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था. पिछले एक साल से भारत के लोग कोरोना के जिस खौफ से जूझ रहे थे, उस भय का खात्मा करने के लिए देश के 4 शहरों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली खेप पहुंच चुकी है.
देश के चार शहरों में पहुंची वैक्सीन
देश के चार शहरों दिल्ली (Delhi), अहमदाबाद (Ahmedabad), हैदराबाद (Hyderabad) और चेन्नई (Chennai) में सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) की कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) कोविशील्ड पहुंच चुकी है. राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर वैक्सीन की खेप पहुंची. वैक्सीन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इसे स्टोर किया जाएगा. 16 जनवरी से देशभर में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो रही है.
इसे भी पढ़ें- Corona Vaccine पर सारी जानकारी, आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब
कोरोना की वैक्सीन कोविडशील्ड (Covishield) के पैकेट की तस्वीर सामने आ चुकी है, जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था. पिछले एक साल से भारत (India) के लोग कोरोना के जिस खौफ से जूझ रहे थे, उस भय का खात्मा करने के लिए देश के 4 शहरों में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है.
..तो ये हैं देश में 'वैक्सीन क्रांति'
सीरम इंस्टीट्यूट से कोरोना वैक्सीन से भरे 6 कंटेनर सुबह पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) से रवाना हुए और गुजरात के अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. इन 4 राज्यों के बाद गुरूवार तक एक एक करके कई राज्यों को वैक्सीन की सौगात मिल जाएगी. ये वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट की है, जो बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. सबसे जरूरी बात जो इस पैकेट पर लिखी है वो है कोवीशील्ड के इस पैकेट की एक्सपायरी डेट.. 26-04-2021 को ये खेप एक्सपायर हो जाएगी. इस पैकेट पर वैक्सीन को स्टोर करने का तापमान लिखा है +2℃ to +8℃.. यानी इसे ठंडी जगह पर रखना होगा.
देश के लिए ऐतिहासिक क्षण
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक और सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा है कि सोमवार का दिन ऐतिहासिक क्षण है कि हमारे कारखाने से वैक्सीन भेजी जा रही है, तो हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है. चुनौती है कि इसे हमें सभी देश तक पहुंचाना है.
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी: भारत में एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना से ठीक हुए
वहीं गुजरात (Gujrat) के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Nitin Patel) का कहना है कि '16 तारीख से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार की तरफ से आज गुजरात सरकार को 2.76 लाख वैक्सीनेशन डोज अहमदाबाद पहुंचाई गई है. बुधवार को सूरत के लिए 93 हजार, बड़ौदा के लिए 94 हजार और राजकोट के लिए 77 हजार वैक्सीन डोज पहुंचाई जाएगी.'
देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया
इतने बड़े देश में वैक्सीन लगवाना आसान कैसे बनाया जा रहा है, क्या व्यवस्था की गई है? सबसे पहले लैब से वैक्सीन ली जाएगी. वैक्सीन को चार प्रमुख सेंटर पहुंचाया गया. देश के 4 प्रमुख महानगरों में यानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई पहुंचाया गया. 4 प्रमुख सेंटर से राज्यों के 41 सेंटरों पर ये वैक्सीन पहुंचेगी. 41 सेंटरों से राज्यों के हर जिले तक पहुंचेगी. हर जिले से ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन पहुंचेगी. ब्लॉक से स्वास्थ्य केंद्र पर जाएगी और आखिर में स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. जानकारी सामने आई है कि कोविडशील्ड की कीमत 210 रुपये होगी.
वैक्सीनेशन के लिए देश तैयार है, तैयारियां अंतिम चरण में है और 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. यानी वो दिन दूर नहीं जब देश कोरोना मुक्त होगा. कोरोना ने कई लोगों की जिंदगियों को तबाह कर दिया, लेकिन वक्त आ गया है जब कोरोना नाम के इस खतरनाक वायरस का सर्वनाश हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- क्या है Co-WIN App, जिस पर सरकार टीकाकरण के लिए भरोसा जता रही है
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234