गांधीनगरः गुजरात में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने कक्षा एक से नौंवी तक के स्कूलों को सात फरवरी से खोलने का निर्णय लिया है. इसके साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी.
कोरोना के मामले हो रहे हैं कम
गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने कक्षा एक से कक्षा नौंवी तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है.इस दौरान पहले की तरह मानक संचालन प्रक्रियाका पालन जारी रहेगा.
माता-पिता की सहमति रहेगी जरूरी
उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल आने वाले छात्रों के लिए उनके माता पिता की सहमति जरूरी होगी. राज्य में स्कूलों को खोले जाने का फैसला मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और कोर समूह के साथ विचार विमर्श के बाद लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः EPFO: 24 करोड़ कर्मचारियों के PF खाते में पहुंचे ब्याज के पैसे, ऐसे चेक करें बैलेंस
दिल्ली में कितने मामले
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,604 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामलों की संख्या 18,42,523 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.इस बीच, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.87 प्रतिशत हो गई है.
इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कारण 17 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी. जिससे राजधानी में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 25,969 हो गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.