Happy Baisakhi 2023: इन खास संदेशों के जरिए अपनों को दें बैसाखी की लख-लख बधाइयां
Baisakhi Wishes & Quotes In Hindi: बैसाखी को सिख धर्म में नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है. इसे खुशहाली और समृद्धि का पर्व भी कहते है. इस दिन गुरुद्वारों को खूब सजाया जाता है. ऐसे में भी इस खास दिन की शुभकामनाएं अपनों को देना बिल्कुल न भूलें.
नई दिल्ली: बैसाखी के त्योहार को लेकर सिख धर्म के लोगों में एक अलग ही जोश और खुशियां देखने को मिलती है. सिख लोग इस दिन को नव वर्ष के रूप में मानते हैं. ये किसानों का प्रमुख त्योहार माना जाता है. इस दिन अनाज की पूजा की जाती है. यह पर्व मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस खास दिन की बधाई आप भी अपनों तक इन संदेशों के जरिए जरूर पहुंचाएं.
1. देखो आ गया बैसाखी का त्यौहार
चारों तरफ है छाई फसल की बहार
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
Happy Baisakhi 2023
2. नच ले गाले सबके साथ,
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ
Happy Baisakhi 2023
3. बैसाखी की शुभकामना संदेश
बैसाखी का खुशहाल मौका है
ठंडी हवा का झोंका है
आज सब मिल कर माना लो ये जश्न
किसने किसको रोका है
Happy Baisakhi 2023
4. बैसाखी आई, अपने साथ नई खुशियां लाई,
नाचो, गाओ और जश्न मनाओ,
सभी को बैसाखी की लख-लख बधाई।
Happy Baisakhi 2023
5. सुबह से लेकर शाम तक,
वाहे गुरु जी की कृपा बनी रहे,
ऐसे ही गुजरे सभी का हर एक दिन,
कभी ना हो किसी से कोई गिला-शिकवा,
एक पल भी ना गुजरे खुशियों के बिना।
Happy Baisakhi 2023
6. तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते।
Happy Baisakhi 2023 !
7. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ!
Happy Baisakhi 2023 !
8. सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,
Happy Baisakhi 2023 !
9. खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस
Happy Baisakhi 2023 !
10. सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आप को
यह नयी सुबह कल रात के बाद
Happy Baisakhi 2023 !
ये भी पढ़ें- चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब दर्शन के लिए घंटों लाइन में नहीं रहना पड़ेगा खड़ा