Happy Chocolate Day 2022: शायराना अंदाज में पार्टनर को दें चॉकलेट, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास
Happy Chocolate Day 2022: चॉकलेट डे हर कपल के लिए बहुत खास होता है. वैलेंटाइन वीक का ये तीसरा दिन कपल्स के रिश्ते में भी प्यार की मिठास घोल देता है. आप भी कुछ इस अंदाज में अपने पार्टनर को कर सकते हैं ये दिन विश.
नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है. चॉकलेट डे सिर्फ मुंह मीठा करने के लिए नहीं, बल्कि रिश्ते में मिठास लाने के लिए भी सेलिब्रेट होता है. कपल्स के रिश्ते में मिठास लानी है तो चॉकलेट से बेहतर कोई ऑप्शन हो ही नहीं सकता.
लेकिन अगर आप पार्टनर को चॉकलेट देते हुए अपनी भावनाएं उनके सामने व्यक्त कर देंगे, तो आपका ये दिन और रोमांटिक हो जाएगा. अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा कि आप इस मौके पर अपने पार्टनर को कैसे खुश करें, यहां से ले सकते कुछ लाइन्स के आइडिया.
1. चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का
आज मीठा और बना दो उसको
Happy Chocolate Day
2. दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में अब तक,
वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए.
Happy Chocolate Day
3. बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे.
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे.
Happy Chocolate Day
4. जिन्दगी की किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं.
कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं…
प्यार से सवार जाती है जिन्दगी…
जब रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास होती है.
Happy Chocolate Day
5. आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ…
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ...
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार के लिए…
आज तो हमें गले से लगाओ.
Happy Chocolate Day
6. मीठा तो होना चाहिए
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए
Happy Chocolate Day
7. इस चॉकलेटी से दिन में,
चॉकलेट से फ्रेंड को ढेर सारा चॉकलेट
मेरी तरफ से…
Happy Chocolate Day
8. तुम्हारे लिए बेस्ट चॉकलेट खरीदनी थी
कई दुकानों के चक्कर लगाए
लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं
जो तुम्हारी स्माइल से ज्यादा मीठी हो
Happy Chocolate Day
9. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जान-ऐ-तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने
चॉकलेट का पुरा डिब्बा मंगवाया है...
Happy Chocolate Day
10. दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रूट का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल जाये गर्लफ्रैंड तेरे जैसी...
Happy Chocolate Day
ये भी पढ़ें- Happy Propose Day 2022: कुछ इस तरह करें उनसे प्यार का इजहार, नहीं कर पाएंगे इनकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.