Happy Propose Day 2022: कुछ इस तरह करें उनसे प्यार का इजहार, नहीं कर पाएंगे इनकार

Happy Propose Day 2022: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. प्यार करने वाले पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का संकेत दे चुके हैं, लेकिन अब इससे एक कदम आगे बढ़कर प्यार का इजहार करना जरूरी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 7, 2022, 10:49 PM IST
  • प्रपोज डे पर पार्टनर को करें प्यार का इजहार
  • वैलेंटाइन वीक में दूसरे दिन होता है प्रपोज डे
Happy Propose Day 2022: कुछ इस तरह करें उनसे प्यार का इजहार, नहीं कर पाएंगे इनकार

नई दिल्ली: Happy Propose Day 2022: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. प्यार करने वाले पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का संकेत दे चुके हैं, लेकिन अब इससे एक कदम आगे बढ़कर प्यार का इजहार करना जरूरी है. 8 फरवरी का दिन प्रपोज डे का होता है, जिसमें पार्टनर के आगे प्यार का इजहार किया जाता है. ताकि उसे पता लग सके कि सामने वाला उसे कितनी मोहब्बत करता है.

इजहार करने के लिए शब्दों की जरूरत होती है. अच्छी लाइनें जिन्हें सुनकर पार्टनर इनकार न कर सके. ऐसे में प्रपोज डे के मौके पर हम आपको कुछ खूबसूरत लाइनें बता रहे हैं, जो आपके पार्टनर को इंप्रेस करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी और आपके प्यार का सफर न सिर्फ शुरू हो सकेगा बल्कि परवान भी चढ़ेगा.

1. मेरी सारी हसरतें मचल गयी,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

2. उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों न समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है

3. दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है.

4. हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा
कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे

5. हस्ती अपनी हबाब की सी है,
ये नुमाइश सराब की सी है. 
नाज़ुकी उस के लब की क्या कहिए,
हर एक पंखुड़ी गुलाब की सी है
मीर उन नीमबाज आंखों में,
सारी मस्ती शराब की सी है.

6. होश वालों को खबर क्या बे-खुदी क्या चीज है
 इश्क कीजे फिर समझिए जिंदगी क्या चीज है

7. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे ए सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं

8. कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर
बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा

यह भी पढ़िएः Aadhaar के बिना भी Cowin पोर्टल पर कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, अनिवार्यता पर सरकार ने ये कहा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़