Chhoti Diwali 2021 Wishes: इन संदेशों के जरिए दोस्तों और परिजनों को दें शुभकामनाएं
छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) के खास मौके पर लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास शुभकामनाएं संदेश लेकर आएं हैं, जिनके जरिए आप लोगों को संदेश दे सकते हैं.
नई दिल्ली: 4 नवंबर को पूरी दुनिया धूम-धाम से दिवाली का महापर्व मनाएगी. अंधकार को मिटाकर रोशनी फैलाने वाला ये त्योहार सभी के लिए खास होता है. दिवाली से पहले लोग छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) सेलिब्रेट करते हैं. जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. इस बार छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी) 3 नवंबर को है.
छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) के खास मौके पर लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास शुभकामनाएं संदेश लेकर आएं हैं, जिनके जरिए आप लोगों को संदेश दे सकते हैं.
1. पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है
Happy Chhoti Diwali 2021
ये भी पढ़ें- Dhanteras, Diwali 2021: महज 1 रुपये में खरीदें सोने का सिक्का, बस करना होगा ये आसान काम
2. लक्ष्मी मां की कृपा हो आप पर
इस दिवाली आपकी किस्मत चमक जाए
आपके सारे कष्ट दूर करें
मां लक्ष्मी आपके घर आए
Happy Chhoti Diwali 2021
3. दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें
Happy Chhoti Diwali 2021
4. हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाना
जीवन में नई खुशियां लाना,
दुःख दर्द अपना भूल कर
तुम सबको गले लगाना
Happy Chhoti Diwali 2021
5. सुख-सम्पदा आपके जीवन में आए
लक्ष्मीजी आपके घर में समाएँ
भूल कर भी आप के जीवन में
कभी दुख ना आ पाये
Happy Chhoti Diwali 2021
6. दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारों ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर
Happy Chhoti Diwali 2021
7. दीप सजे जैसे मोती की लड़ियां हैं,
नन्हें नन्हें हाथों में फूलझड़ियां हैं,
जलते हुए अनार दिवाली लाई है
खुशियों का संसार दिवाली लाई है।
Happy Chhoti Diwali 2021
8. अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छटी दिवाली धूम धाम से मनाएं
Happy Chhoti Diwali 2021
9. धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दिवाली
सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
Happy Chhoti Diwali 2021
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2021: धन के आगमन पर इन खूबसूरत मैसेजेस की जरिए अपनों को दें बधाई
10. चारों और खुशहाली है
आओ मिलके मनाए ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को
ढेरों शुभकामनाएं
Happy Chhoti Diwali 2021
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.