Happy Gandhi Jayanti 2023 Wishes: इस बधाई संदेशों के जरिए अपने दोस्तों को दें गांधी जयंती की शुभकामनाएं
Happy Gandhi Jayanti 2023 Wishes: आज गांधी जयंती है. आज ही के दिन महात्मा गांधी का जन्म 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. महात्मा गांधी ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया था. उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांत अभी भी प्रासंगिक हैं. गांधी ऐसी शख्सियत है जिनकी पूरी दुनिया में प्रतिष्ठा है. गांधी का नाम पूरी दुनिया में सम्मान के साथ लिया जाता है.
नई दिल्लीः Happy Gandhi Jayanti 2023 Wishes: आज गांधी जयंती है. आज ही के दिन महात्मा गांधी का जन्म 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. महात्मा गांधी ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया था. उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांत अभी भी प्रासंगिक हैं. गांधी ऐसी शख्सियत है जिनकी पूरी दुनिया में प्रतिष्ठा है. गांधी का नाम पूरी दुनिया में सम्मान के साथ लिया जाता है.
आज महात्मा गांधी की जयंती पर आप भी अपने परिवार और दोस्तों को इस तरह के संदेश देकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
शक्ति दो प्रकार की होती है
एक दंड के डर से उत्पन्न होती है और दूसरी प्यार से
प्यार की शक्ति हमेशा हजार गुना ज्यादा प्रभावी होती है
गांधी जयंती की शुभकामनाएं! Happy Gandhi Jayanti 2023
बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई
दागी न तोप ना कोई बंदूक चलाई
दुश्मन के किले पर भी की नहीं चढ़ाई
वाह रे फकीर तुमने कैसी करामात दिखाई
गांधी जयंती की शुभकामनाएं! Happy Gandhi Jayanti 2023
देश के लिए किए कई त्याग जिसने
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने
पहन काठ की चप्पल आया एक महात्मा
जो बन गया इस भारत की आत्मा
गांधी जयंती की शुभकामनाएं! Happy Gandhi Jayanti 2023
खादी मेरी शान है
करम ही मेरी पूजा है
सच्चा मेरा कर्म है
और हिंदुस्तान मेरी जान है
गांधी जयंती की शुभकामनाएं! Happy Gandhi Jayanti 2023
आप मुझे बेड़ियों से जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं
आप इस शरीर को खत्म भी कर सकते हैं
लेकिन आप मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते
गांधी जयंती की शुभकामनाएं! Happy Gandhi Jayanti 2023
तुमने मानवता का है मान बढ़ाया
दानवता का तुमने बापू दाग मिटाया
भारत के हैं सम्मान गांधी इस युग की है पहचान गांधी!
गांधी जयंती की शुभकामनाएं! Happy Gandhi Jayanti 2023
यह भी पढ़िएः क्या भगत सिंह की फांसी को रोक सकते थे गांधी, जानिए पूरा सच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.