Happy Hug Day 2022: पार्टनर को गले लगाते हुए कहें ये बातें, रिश्ते में बढ़ जाएगा रोमांस
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ कपल्स के लिए हर दिन और रोमांटिक होता जा रहा है. अब शनिवार को हग डे मनाया जा रहा है. ऐसे में कपल्स अगर इस तरह अपने दिल की बयां करते हुए पार्टनर को गले लगाएंगे तो आपका दिन और रोमांटिक हो जाएगा.
नई दिल्ली: 'लग जा गले, के फिर ये हसीं रात हो न हो...' ऐसे ही कुछ खूबसूरत गानों के जरिए कपल्स अक्सर एक दूसरे के साथ अपने प्यार का इजहार करते हैं. वहीं, वैलेंटाइन वीक हर कपल के लिए बहुत खास माना जाता है. इस सप्ताह का हर दिन कपल्स खूब एंजॉय करते हैं. 12 फरवरी को कपल्स हग डे सेलिब्रेट करते हैं.
ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से कुछ खूबसूरत लाइन्स के साथ अपने प्यार को जाहिर करते हुए उन्हें लगाएंगे तो, ये दिन आप दोनों के लिए और रोमांटिक हो जाएगा.
1. कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार...
मौका है खूबसूरत...
आ गले लग जा मेरे यार.
Happy Hug Day
2. बाहों के दरमियां,
अब दूरी न रहे
सीने से लगा लो,
कोई चाहत अधूरी न रहे.
Happy Hug Day
3. एक बार गले लगकर मेरे दिल की धड़कन सुन,
मेरा प्यार महसूस कर, फिर साथ जीने के सपने बुन.
Happy Hug Day
4. अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो
Happy Hug Day
5. एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.
Happy Hug Day
6. बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो
Happy Hug Day
7. देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूं
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूं.
Happy Hug Day
8. सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे.
Happy Hug Day
9. देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूं, तेरा साथ चाहता हूं,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं.
Happy Hug Day
10. पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर,
उसने कहा दिल मे मुझे रख लो,
मैंने कहा दिल ही तुम रख लो
Happy Hug Day
ये भी पढ़ें- Happy Promise Day 2022: पार्टनर से करें ताउम्र साथ निभाने का वादा, मजबूत होगा रिश्ता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.